नेपाल में सोशल मीडिया बैन को लेकर हुआ प्रदर्शन बाद में काफी हिंसक हो गया. Gen-Z ने करप्शन और अन्य मामलों को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किए. युवाओं के प्रदर्शन के चलते केपी शर्मा ओली को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा. इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक नेपाली युवक को माइक पकड़े देखा जा सकता है. युवक बुरी तरह से घायल है और पूरे शरीर में पट्टियां लगी हैं, इसके बावजूद वो हार मानने को तैयार नहीं है.
वीडियो में युवक को कहते सुना जा सकता है कि उसने छाती पर गोली खाई है. माइक के साथ दिख रहा युवक काफी जोश में नजर आ रहा है और बता रहा है कि कैसे उसने सरकार के सामने हार नहीं मानी है. ये युवक वहां खड़े तमाम लोगों से एकजुट होने के लिए अपील करता दिखा. उसे Gen-Z को भी संबोधित करते सुना जा सकता है.
‘गोली मेरी आंख को छूकर निकल गई’
घायल युवक Gen-Z के समर्थन में नारे लगाता है. उसके हाथ में खून लगी एक टी-शर्ट भी है. युवक माइक पर कहता है कि मैंने छाती पर गोली खाई है और एक गोली मेरी आंख को छूकर निकल गई.
नेपाल में हुए हिंसक प्रदर्शन में अब तक गोली लगने से 30 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें ज्यादातर युवा शामिल हैं. हालांकि अब नेपाली आर्मी कंट्रोल अपने हाथों में ले चुकी है. और पूरे नेपाल में कर्फ्यू लगाया है. हालात के मद्देनजर कर्फ्यू में ढील दी जा रही है.
सुशीला कार्की को सौंपी जा सकती है नेपाल की कमान
नेपाल में अब अंतरिम सरकार बनाने की बात होने लगी है. Gen-Z ने इसके लिए नेपाल की पूर्व जस्टिस सुशील कार्की का नाम आगे बढ़ाया और इस पर Gen-Z के प्रिय काठमांडू के मेयर बालेन शाह ने भी अपनी सहमति दी है. हालांकि उनके अलावा और भी कई नाम सामने आए हैं. इस बीच सुशीला कार्की का भी बयान आया है, जिसमें उन्होंने नेपाल की शांति के लिए काम करने की बात कही है.
ये भी पढ़ें
आपदा से जूझ रहे उत्तराखंड को मिला केंद्र का सहारा, पीएम मोदी ने किया दौरा, राहत पैकेज का ऐलान