‘मैं उनसे मिलूंगा और..’, अंपायर पर फूटा अश्विन का गुस्सा; लॉर्ड्स में हार के बाद सुनाई खरी खोटी

‘मैं उनसे मिलूंगा और..’, अंपायर पर फूटा अश्विन का गुस्सा; लॉर्ड्स में हार के बाद सुनाई खरी खोटी


लॉर्ड्स में मिली हार के बाद अंपायर पॉल राइफल के गलत फैसलों की आलोचना हो रही है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर आर अश्विन ने भी अंपायर पर सवाल खड़े किए और कहा कि वह जब भी उनसे मिलेंगे तो इस बारे में जरूर पूछेंगे. भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे टेस्ट में जो रुट को अंपायर के फैसले के कारण जीवनदान मिला था.

लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट के चौथे दिन मोहम्मद सिराज ने जो रुट के खिलाफ एलबीडबल्यू की अपील की, लेकिन अंपायर पॉल राइफल ने उन्हें नॉट आउट दिया. रिव्यू लिया गया तो पता चला कि गेंद स्टंप से टकरा रही है, लेकिन अंपायर्स कॉल के कारण बल्लेबाज नॉट आउट दिए गए. इससे पहले उन्होंने ब्रायडन कार्स की गेंद पर शुभमन गिल को विकेट के पीछे कैच आउट दिया था, लेकिन रिव्यू लेने के बाद गिल बच गए थे क्योंकि वह नॉट आउट थे.

अंपायर पर फूटा अश्विन का गुस्सा

आर अश्विन ने अंपायर के फैसलों पर नाराजगी जताई. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “मैं उनसे एक बात करना चाहता हूं. मैं ऐसा नहीं कह रहा हूं कि मुझे उन्हें आउट देने के लिए कहना चाहिए, लेकिन जब भी टीम इंडिया गेंदबाजी करती है, उन्हें हमेशा लगता है कि बल्लेबाज आउट नहीं है. जब भारत बल्लेबाजी करता है तो उन्हें लगता है कि आउट है. अगर सिर्फ टीम इंडिया के साथ ऐसा हो रहा है तो आईसीसी को भी अंपायरिंग पर ध्यान देने की जरुरत है.”

जब भी वह अंपायरिंग करते हैं, भारत हार जाता है

अश्विन ने बताया कि उनके साथ उनके पिताजी भी मैच देख रहे थे. अश्विन ने कहा, “मेरे साथ मैच देख रहे मेरे पिताजी कह रहे थे कि ‘पॉल राइफल मैदान में हैं, तो हम नहीं जीतेंगे.’ जब भी वह अंपायरिंग करते हैं तो फैसले भारत के खिलाफ जाते हैं. इसमें कुछ तो बात है. मेरे पिताजी कहते हैं कि जब भी पॉल राइफल अंपायरिंग करते हैं तो टीम इंडिया हार जाती है.”



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *