‘मैक्रों ने गलत बोलने पर ट्रंप को बीच में टोक दिया पर क्या पीएम मोदी…’, बोले कांग्रेस नेता

‘मैक्रों ने गलत बोलने पर ट्रंप को बीच में टोक दिया पर क्या पीएम मोदी…’, बोले कांग्रेस नेता


कांग्रेस ने गुरुवार (27 फरवरी, 2025) को कहा कि अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा भारत के खिलाफ जवाबी शुल्क लगाए जाने से देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो जाएगी और ऐसे में मोदी सरकार को अमेरिका से यह कहने की हिम्मत करनी चाहिए कि उसे यह स्वीकार नहीं हैं.

कांग्रेस नेता अजय कुमार ने यह आरोप लगाया कि सरकार ट्रंप प्रशासन को खुश करने के लिए जवाबी शुल्क और एफ-35 विमान के सौदे से इनकार नहीं कर रही है. उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके फ्रांसीसी समकक्ष इमैनुएल मैक्रों के हालिया संवाददाता सम्मेलन का एक वीडियो साझा करते हुए कहा, ‘मने देखा है कि फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ट्रंप को बातचीत के बीच में टोकते हुए यह बताते हैं कि आप गलत बोल रहे हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी के सामने ट्रंप, भारत की बुराई करते रहे. भारत को शुल्क वॉयलेटर बताते रहे, लेकिन नरेंद्र मोदी खामोश रहे.’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘ट्रंप ने शुल्क को लेकर भारत को नीचा दिखाने की कोशिश की, लेकिन अमेरिका जाने से पहले सरकार ने हार्ले डेविडसन और टेस्ला की कस्टम ड्यूटी कम कर दी.’ अजय कुमार ने दावा किया, ‘मोदी सरकार में अर्थव्यवस्था चौपट है. शेयर बाजार की हालत खराब है. जवाबी शुल्क की वजह से देश की जीडीपी में गिरावट होगी और देश की हालत खराब हो जाएगी.’

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अर्थव्यवस्था के दुश्मन बन गए हैं. उनका कहना था कि मोदी सरकार को अमेरिका से यह कहने की हिम्मत करनी चाहिए कि उसे ये जवाबी शुल्क स्वीकार नहीं होगा. अजय कुमार ने यह भी कहा, ‘नरेंद्र मोदी जैसे ही अमेरिका दौरे से वापस आए, वैसे ही अमेरिका की तरफ से घोषणा की गई कि पाकिस्तान को करीब 3,000 करोड़ रुपये एफ-16 विमान के रखरखाव के लिए दिए जा रहे हैं, लेकिन हमारे विदेश मंत्रालय ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया.’

उनके मुताबिक, अमेरिका ने कई बार पहले भी पूर्व प्रधानमंत्रियों जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी के समय भारत पर दबाव बनाया था लेकिन हम झुके नहीं… बल्कि देश के आत्मसम्मान और स्वाभिमान को ऊंचा बनाए रखा. कांग्रेस ने कहा, ‘अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क ने एफ-35 विमान को घटिया बताया है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने अभी तक एफ-35 के सौदे से इनकार नहीं किया है. मोदी सरकार ने ये भी नहीं कहा कि वह रक्षा विशेषज्ञों से चर्चा कर इस बारे में फैसला लेगी. एफ-35 इस देश के हित में नहीं है.’ उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ट्रंप को खुश करने के लिए एफ-35 सौदे से इनकार नहीं कर पा रही है.

 

यह भी पढ़ें:-
WTC बिल्डर, भूटानी ग्रुप के ऑफिस पर ईडी का छापा, दिल्ली-नोएडा,फरीदाबाद-गुरुग्राम में 12 जगहों पर रेड



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *