आईपीएल 2025 में ग्लेन मैक्सवेल और लियाम लिविंगस्टोन सहित 5 विदेशी खिलाड़ियों ने काफी खराब प्रदर्शन किया है. अगर इन खिलाड़ियों की टीमें इनको आईपीएल 2026 से पहले रिलीज कर देती हैं, तो शायद ही इन्हें अगले साल कोई टीम ऑक्शन में खरीदेगी.

मैक्सवेल इस साल पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा थे. उन्हें पंजाब ने मेगा ऑक्शन में 4.2 करोड़ रुपये में खरीदा था. लेकिन इस सीजन उनका बल्ला शांत रहा. मैक्सवेल ने 7 मैचों में 8 की औसत से 48 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 97.96 का रहा.

लिविंगस्टोन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने इस सीजन में सिर्फ एक अर्धशतकीय पारी खेली थी. लिविंगस्टोन ने 54 रन बनाए थे. वहीं उन्होंने इस सीजन में कुल 7 मैचों में 87 रन बनाए हैं. अगर एक पारी का 54 रन निकाल दें तो, लिविंगस्टोन ने 6 मैचों में 33 रन बनाए हैं.

क्विंटन डिकॉक इस साल कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा हैं. डिकॉक ने 7 मैचों में सिर्फ एक अच्छी पारी खेली थी. उन्होंने 97 रन बनाए थे. लेकिन बाकी मैचों में उनका बल्ला शांत रहा. उन्होंने बाकी 6 मैचों में सिर्फ 46 रन बनाए. इस साल डिकॉक ने 7 मैचों में 23.83 की औसत से 143 रन बनाए हैं.

अफगानिस्तान के ऑलराउंडर करीम जनात को आईपीएल में गुजरात टाइटंस की तरफ से डेब्यू करने का मौका मिला. लेकिन पहले मैच में उन्होंने जिस तरह की गेंदबाजी की, शायद ही अब उन्हें अगले सीजन में कोई टीम खरीदे. उन्होंने इस सीजन सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी की और 30 रन लूटा डाले थे.

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉन्सन इस साल केकेआर टीम का हिस्सा हैं, इस सीजन में उन्होंने काफी खराब गेंदबाजी की है. उनको इस सीजन में 4 मैचों में गेंदबाजी करने का मौका मिला. इस दौरान वो सिर्फ विकेट ही निकाल पाए. स्पेंसर ने 11.74 की इकॉनमी रेट से रन लूटाए.
Published at : 18 May 2025 06:58 PM (IST)