मैक्सिको: बस और ट्रक की भीषण टक्कर के बाद लगी आग, जिंदा जल गए 41 लोग

मैक्सिको: बस और ट्रक की भीषण टक्कर के बाद लगी आग, जिंदा जल गए 41 लोग


Mexico Bus Accident: मैक्सिको के तबास्को राज्य में शनिवार (8 फरवरी) की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 41 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब एक बस और ट्रक की आपस में टक्कर हो गई, जिसके बाद बस ने आग पकड़ ली. बस में सवार 48 लोगों में से 38 यात्रियों और दोनों ड्राइवरों की मौत हो गई, जबकि ट्रक ड्राइवर भी इस हादसे में मारा गया.

टक्कर के बाद बस ने तुरंत आग पकड़ ली और यात्रियों को भागने का मौका नहीं मिल पाया. हादसे के बाद बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई. तस्वीरों में बस का केवल लोहे का ढांचा ही बचा हुआ दिख रहा है. सुरक्षा एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, अब तक सिर्फ 18 खोपड़ियों की पहचान हो पाई है. रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है.

हादसे की जांच
बस ऑपरेटर कंपनी टूर्स एकोस्टा ने सोशल मीडिया पर हादसे को लेकर गहरा दुख जताया है. कंपनी ने कहा कि वे अधिकारियों के साथ मिलकर हादसे की जांच कर रहे हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि बस स्पीड लिमिट के भीतर थी या नहीं.

पहले भी हो चुके हैं हादसे
यह पहली बार नहीं है कि मैक्सिको में इस तरह का हादसा हुआ हो. पिछले साल अक्टूबर में भी बस और ट्रक की टक्कर में 19 लोगों की मौत हो गई थी. मैक्सिको में सड़क हादसों की संख्या में 2020 से वृद्धि देखी गई है. 2022 में 381,048 दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 4803 लोगों की मौत हो गई और 90 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए. ऐसा ही एक मामला बीते साल दिसंबर में भारत के जयपुर शहर में हुआ था, जिसमें दो ट्रक में भीषण आग लग गई थी. तेल से भरे कंटेनर में आग लगने से जोरदार धमाका भी हुआ था. उस हादसे में 40 के करीब लोग बुरी तरह से झुलस गए थे. कम से कम 5 लोगों की मौत भी हो गई थी.

ये भी पढ़ें:  Pakistan Champions Trophy 2025: ‘अगर बखेड़ा खड़ा किया तो…’, चैंपियन ट्रॉफी से पहले PAK सरकार ने इमरान खान की पार्टी को चेताया





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *