मैन इंडस्ट्रीज को मिला बड़ा ऑर्डर तो शेयरों में दिखी तूफानी तेजी, 400 पार पहुंचा भाव

मैन इंडस्ट्रीज को मिला बड़ा ऑर्डर तो शेयरों में दिखी तूफानी तेजी, 400 पार पहुंचा भाव


Man Industries Ltd: आयरन एंड स्टील प्रॉडक्ट्स कंपनी मैन इंडस्ट्रीज (इंडिया) लिमिटेड के शेयर में गुरुवार को जबरदस्त उछाल देखने को मिला. हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को कंपनी का शेयर प्राइस 10 महीने के हाई लेवल पर ट्रेड कर रहा था. शेयरों में यह तेजी कंपनी को मिले 1,150 करोड़ रुपये के ऑर्डर से आई. 

कंपनी के पास हजारों करोड़ के कई और ऑडर्स 

कंपनी को एक इंटरनेशनल क्लाइंट से विभिन्न प्रकार की पाइपों की सप्लाई का एक बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है. हालांकि, मैन इंडस्ट्रीज ने एक्सपोर्ट ऑर्डर देने वाली कंपनी का नाम नहीं बताया है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि मैन इंडस्ट्रीज छह से 12 महीनों में ऑर्डर पूरा करेगी. इस ऑर्डर के अलावा भी मैन इंडस्ट्रीज के पास 3,500 करोड़ रुपये के कई ऑर्डर हैं. 

400 के पार पहुंची शेयर की कीमत 

गुरुवार को मैन इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर की कीमत 5.92 परसेंट बढ़कर 418.50 रुपये तक पहुंच गई. यह 5 सितंबर के बाद से अब तक का सबसे हाई लेवल है. मैन इंडस्ट्रीज के शेयरों में लगातार दो दिनों से तेजी देखने को मिल रही है. दोपहर 12:38 बजे तक यह 5.43 परसेंट बढ़कर 259.14 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था, जबकि एनएसई निफ्टी 50 में 0.80 परसेंट की बढ़त दर्ज की गई. 

कंपनी के शेयर को मिली ये रेटिंग

बता दें कि इससे पहले फरवरी के महीने में मैन इंडस्ट्रीज लिमिटेड 250 करोड़ की पाइप सप्लाई का ऑर्डर मिला था. कंपनी के शेयर ने 12 महीनों में 19.24 परसेंट और और साल-दर-साल के आधार पर 24.21 परसेंट की बढ़त हासिल की है. आज कंपनी के शेयरों का कारोबार 30 दिन के औसत से 2.0 गुना अधिक रही. रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 73.01 पर था. ब्लूमबर्ग डेटा के अनुसार, कंपनी के शेयरों की चाल पर नजर रखने वाले तीन एनालिस्ट्स ने कंपनी के शेयर पर ‘खरीदें’ की रेटिंग को बरकरार रखा है. 

कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजे

मार्च तिमाही में कंपनी ने जबरदस्त परफॉर्मेंस करते हुए 68.1 करोड़ का प्रॉफिट कमाया, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 24.1 करोड़ था. कंपनी का ऑपरेश्नल रेवेन्यू भी 50 परसेंट बढ़कर 1,218.5 करोड़ हो गया. जबकि पिछले साल की मार्च तिमाही में यह 810.7 करोड़ रुपये था.  

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें:

वाह, क्या बात! अब भारत में बनकर तैयार होगी राफेल की बॉडी, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में छुड़ाए थे पाकिस्तान के छक्के



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *