भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद तेजस्वी सूर्या ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगाए गए ‘सरेंडर’ करने के आरोप को खारिज करते हुए सोमवार (28 जुलाई, 2025) को कहा कि प्रधानमंत्री ‘डिफेंडर ऑफ इंडिया’ (भारत के रक्षक) हैं.
उन्होंने संसद के निचले सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा में भाग लेते हुए यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत अब घर में घुसकर मारता है. सूर्या ने कहा, ‘विपक्ष प्रधानमंत्री मोदी की विदेश नीति पर सवाल उठा रहा है. नेता प्रतिपक्ष बार-बार प्रधानमंत्री को लेकर ‘सरेंडर’ की बात कहते हैं. मोदी जी ‘डिफेंडर ऑफ इंडिया’ हैं, आप ‘सरेंडर’ करने वाले लोग हैं.’
हर महत्वपूर्ण देश भारत के साथ
सूर्या ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर इस बात का संदेश था कि भारत में हमला करने वाला कोई आतंकी सुरक्षित नहीं रहेगा. उन्होंने कहा कि हर महत्वपूर्ण देश भारत के साथ खड़ा रहा, यह भारत की कूटनीतिक ताकत का प्रमाण है. उनका कहना था, ‘हम कूटनीतिक और सैन्य मोर्चों को एक साथ जीतने के लिए तैयार हैं.’ भाजपा सांसद ने दावा किया कि कांग्रेस पूरी दुनिया में इकलौती पार्टी है, जिसने जानबूझकर आतंकवाद विरोधी कानून ‘पोटा’ को खत्म किया.
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सदस्य शांभवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर से पहलगाम हमले में अपने परिजनों को जान गंवाते देखने वाली महिलाओं के आंसुओं को ही नहीं पोंछा, बल्कि उन्हें सम्मान भी दिलाया. उन्होंने कहा, ‘यह नया भारत है, जो आतंकवादियों के मारे जाने पर मोमबत्ती नहीं जलाता, बल्कि उनकी चिताएं जलाता है.’
तत्कालीन रक्षा मंत्री बाबू जगजीवन राम का जिक्र
शांभवी ने कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा के भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी के लोग 1971 के (भारत-पाकिस्तान) युद्ध के लिए केवल तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का नाम लेते हैं, लेकिन कभी तत्कालीन रक्षा मंत्री बाबू जगजीवन राम को उस युद्ध की जीत का श्रेय नहीं देते, जिन्हें बांग्लादेश ने ‘युद्ध का नायक’ करार दिया था.
कांग्रेस की ओर से पलटवार
चर्चा में भाग लेते हुए कांग्रेस सांसद प्रनीति शिंदे ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी हमेशा ‘चुनावी मोड’ में रहते हैं, इसीलिए उन्होंने पहलगाम हमले के बाद बिहार में जनसभा की. उन्होंने आरोप लगाया कि अमेरिका के दबाव में युद्धविराम किया गया.
शिंदे ने कहा, ‘प्रधानमंत्री का कहना है कि ऑपरेशन सिंदूर का जश्न मनाया जाए. क्या हम विमान के गिरने का जश्न मनाएं? क्या दूसरे देश की ओर से युद्ध विराम कराने का जश्न मनाया जाए?’ कांग्रेस सांसद ने कहा कि हर चीज को ‘इवेंट’ नहीं बनाना चाहिए.
ये भी पढ़ें:- क्या भारत और पाकिस्तान के बीच होना चाहिए मैच? पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के पिता ने दिया ये जवाब