मोदी 3.0 का पहला पूर्ण बजट: निर्मला सीतारमण लगातार 8वां बजट पेश करने का बनाएंगी रिकॉर्ड

मोदी 3.0 का पहला पूर्ण बजट: निर्मला सीतारमण लगातार 8वां बजट पेश करने का बनाएंगी रिकॉर्ड


India Budget 2025 LIVE: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को केंद्रीय बजट पेश करेंगी. इसी के साथ वे लगातार 8वां बजट पेश करने का रिकॉर्ड बनाएंगी. इसके साथ ही सीतारमण पूर्व पीएम मोरारजी देसाई द्वारा अलग-अलग समयावधि में पेश किए गए 10 बजटों के रिकॉर्ड के करीब पहुंच जाएंगी.

सीतारमण 2019 में भारत की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री बनी थीं. 2019 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्र में लगातार दूसरी बार सरकार बनाई थी. तब से सीतारमण ने सात बजट पेश किए हैं. स्वतंत्र भारत का पहला आम बजट 26 नवंबर, 1947 को देश के पहले वित्त मंत्री आर के शनमुखम चेट्टी ने पेश किया था. पूर्व पीएम मोरारजी देसाई ने प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और बाद में प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के कार्यकाल में वित्त मंत्री के तौर पर कुल 10 बजट पेश किए हैं. 

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बजट 2025 में उम्मीद है कि कमजोर पड़ती आर्थिक वृद्धि को सहारा देने और महंगाई और स्थिर वेतन वृद्धि से जूझ रहे मध्यम वर्ग को राहत देने के उपाय किए जाएंगे. इससे पहले शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से संसद के बजट सत्र की शुरुआत हुई. बजट सत्र 31 जनवरी से चार अप्रैल तक दो चरणों में चलेगा. पहला चरण 13 फरवरी को खत्म होगा और दूसरा सत्र 10 मार्च से शुरू होगा. 

बजट का मिनट टू मिनट शेड्यूल

  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 8.30 बजे अपने आवास से नॉर्थ ब्लॉक के लिए निकलेंगी.
  • इसके बाद वे बजट टीम के साथ राष्ट्रपति भवन के लिए निकलेंगी. यहां वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को बजट की कॉपी सौपेंगी. राष्ट्रपति से बजट का अनुमोदन कराने के बाद वे वापस मंत्रालय लौटेंगी. सुबह 9 बजे नॉर्थ ब्लॉक के गेट नंबर 2 पर फोटो शूट होगा.
  • इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी बजट के साथ संसद में सुबह 10 बजे प्रवेश करेंगे. यहां पर फोटो शूट होगा.
  • पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की आज सुबह 10.15 से 10.40 बजे के करीब संसद भवन परिसर में बैठक होगी, जिसमें बजट को कैबिनेट से मंजूरी मिलेगी.
  • कैबिनेट के अनुमोदन के बाद वित्त मंत्री सुबह 11 बजे लोकसभा में बजट पेश करेंगी.
  • केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज बजट पेश करने के बाद दोपहर करीब 3 बजे एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करेंगी. इसमें वित्त राज्य मंत्री, वित्त सचिव, वित्त मंत्रालय के सचिव और भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार मौजूद रहेंगे. 

निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वे किया पेश

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2024-25 की आर्थिक समीक्षा को लोकसभा में पेश किया. चालू वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था के प्रदर्शन के आकलन के साथ देश के समक्ष चुनौतियों को बयां करती है. आर्थिक सर्वे एक सालाना दस्तावेज है, जिसे सरकार केंद्रीय बजट से पहले अर्थव्यवस्था की स्थिति की समीक्षा के लिए पेश करती है. यह सुधारों और विकास का खाका भी प्रदान करती है. 

बजट को लेकर क्या बोले पीएम मोदी?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि संसद का बजट सत्र देशवासियों में एक नया विश्वास पैदा करेगा और उन्हें नई ऊर्जा देगा. साथ ही उन्होंने यह प्रार्थना भी की कि आगामी आम बजट के मद्देनजर देश के हर गरीब और मध्यम वर्ग पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा रहे. पीएम मोदी ने कहा, मेरे तीसरे कार्यकाल का यह पहला पूर्ण बजट है. मैं विश्वास से कह सकता हूं कि 2047 में जब आजादी के 100 साल होंगे, तब तक विकसित भारत का जो संकल्प देश ने लिया है, यह बजट सत्र और यह बजट उसमें एक नया विश्वास पैदा करेगा और नई ऊर्जा देगा. उन्होंने कहा, मैं आशा करता हूं कि हम देश की आशा-आकांक्षाओं के इस बजट सत्र में खरे उतरेंगे. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *