IndiGo Flight Turbulence: दिल्ली-एनसीआर के साथ कई राज्यों के कुछ हिस्सों में अचानक बारिश और ओले गिरने की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा. कई लोगों की मौत भी हुई. इसका असर बुधवार (21 मई, 2025) को दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट पर भी पड़ा. अचानक पड़े ओलों और तूफान में फंसी इस फ्लाइट का आगे का हिस्सा टूट गया. फ्लाइट में बैठे यात्रियों की जान पर बन आई. हालांकि इसे सुरक्षित लैंड करा लिया गया.
फ्लाइट में सवार लोगों का अनुभव बेहद डरावना रहा. विमान में लगभग 200 यात्री सवार थे, जिसमें टीएमसी के 5 सांसद भी शामिल थे. उड़ान संख्या 6ई 2142 तृणमूल कांग्रेस के पांच सांसदों – डेरेक ओ ब्रायन, नदीमुल हक, सागरिका घोष, मानस भुनिया और ममता ठाकुर के प्रतिनिधिमंडल को लेकर पुंछ जा रही थी, तभी इन लोगों को उड़ान के दौरान खराब मौसम का सामना करना पड़ा और फ्लाइट हिचकोले खाने लगी.
‘विमान में सवार लोग चिल्ला रहे थे’
इस घटना के बारे में बताते हुए सगारिका घोष ने कहा कि विमान में सवार लोग चीख रहे थे, प्रार्थना कर रहे थे और घबरा रहे थे. उन्होंने पायलट की सराहना की कि उसने सभी 200 यात्रियों को सुरक्षित रूप से श्रीनगर में उतार दिया. घोष ने कहा, “यह मौत के करीब का अनुभव था. मुझे लगा कि मेरी जिंदगी खत्म हो गई है. लोग चीख रहे थे, प्रार्थना कर रहे थे और घबरा रहे थे.”
उन्होंने कहा, “उस पायलट को सलाम, जिसने हमें इस स्थिति से निकाला. जब हम उतरे तो हमने देखा कि विमान का अगला हिस्सा उड़ चुका था.” उन्होंने आगे कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने विमान उतरने के बाद पायलट को धन्यवाद भी दिया.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ इंडिगो फ्लाइट के अंदर का वीडियो
सोशल मीडिया पर वो वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें विमान के डगमगाने की वजह से घबराए हुए यात्री अपनी जान बचने के लिए प्रार्थना करते नजर आ रहे हैं. इंडिगो ने एक बयान में इस घटना की पुष्टि की. एयरलाइन ने कहा, “दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 2142 को रास्ते में अचानक ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा. फ्लाइट और केबिन क्रू ने प्रोटोकॉल का पालन किया और विमान श्रीनगर में सुरक्षित रूप से उतरा. विमान के आने के बाद एयरपोर्ट की टीम ने ग्राहकों की देखभाल की और उनकी सेहत और आराम को प्राथमिकता दी. जरूरी निरीक्षण और रखरखाव के बाद विमान को छोड़ दिया जाएगा.”
ये भी पढ़ें: बाल-बाल बचे 227 यात्री! श्रीनगर में कराई गई इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग; सामने आया डरावना VIDEO