Myanmar Thailand Earthquake: म्यांमार और थाईलैंड में शुक्रवार (28 मार्च 2025) को शक्तिशाली भूकंप से धरती कांप उठी. भूकंप का केंद्र सागाइंग के उत्तर-पश्चिम में 10 किलोमीटर की गहराई पर था. इसका असर पूर्वोत्तर भारत और चीन के कुछ हिस्सों में भी महसूस किया गया. भूकंप इतना तेज था कि बैंकॉक में मेट्रो और रेल सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गईं, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई. थाईलैंड के प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनावात्रा ने राजधानी में इमरजेंसी की घोषित कर दी.
म्यांमार में भूकंप से 144 लोगों की मौत
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार म्यांमार में 7.7 और 6.4 की तीव्रता वाले भूकंप ने फभारी तबाही मचाई है. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक म्यांमार की सैन्य सरकार (जुटां) के प्रमुख ने बताया कि इस आपदा से मरने वालों की संख्या 144 हो चुकी है तो वहीं 732 लोग घायल हैं. उन्होंने कहा कि यह मौतों का फाइनल आंकड़ा नहीं है, इसमें बढ़ोतरी भी हो सकती है. म्यांमार के मांडले, सगाइंग, नेपिडॉ में भूकंप का जबरदस्त असर देखा गया. म्यांमार की राजधानी नेपीडॉ की सीमा पर स्थित प्यिनमाना क्षेत्र से 60 शवों और 130 घायलों को बाहर निकाला गया है.
बैंकॉक में 9 की मौत 100 से ज्यादा लापता
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में निर्माणाधीन एक बहुमंजिला इमारत ढह गई. इसके अलावा भी बैंकॉक में तबाही के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आये हैं. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि बैंकॉक में एक इमारत के ढहने से मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है. बैंकॉक के उप राज्यपाल तविदा कामोलवेज ने कहा कि एक अन्य व्यक्ति की भी अलग स्थान पर मौत हुई है. ऐसे में यहां मौत का कुल आंकड़ा 9 हो गया है. बचावदल के अनुसार निर्माण स्थल पर अभी भी 100 से अधिक लोग लापता हैं.
मलबे में फंसे लोग लगा रहे मदद की गुहार
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक मांडले क्षेत्र के आसपास के गांवों में मदद करने वाले आम लोगों से बने एक बचाव दल के सदस्य ने कहा, “मलबे में फंसे लोगों और शवों को बाहर निकालना ही काफी नहीं है. लोग चिल्ला रहे हैं- मेरी मदद करो, मेरी मदद करो.” बैंकॉक में अभी भी भूकंप से ढ़हे गगनचंबी इमारत के आसपास हलचल बढ़ी हुई है. मौके पर क्रेन और खुदाई करने वाले उपकरण लाए गए.”
पीएम मोदी ने किया मदद का वादा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी म्यांमार और थाईलैंड में आए शक्तिशाली भूकंप पर चिंता जाहिर की. उन्होंने दोनों सरकारों को हर संभव मदद देने का वादा किया है. पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप के बाद की स्थिति से चिंतित हूं. सभी की सुरक्षा और खुशहाली के लिए प्रार्थना करता हूं. भारत हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है. भारतीय अधिकारियों को तैयार रहने के लिए कहा गया है. साथ ही, विदेश मंत्रालय (MEA) से म्यांमार और थाईलैंड सरकारों के संपर्क में रहने के लिए कहा गया है.”
ये भी पढ़ें: Donald Trump: भारत से सीख रहा अमेरिका, ट्रंप ने चुनाव सुधार को लेकर आदेश साइन करते हुए इंडिया का किया जिक्र