म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में 11 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा कुल AUM, पैसिव फंड्स का है बोलबाला

म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में 11 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा कुल AUM, पैसिव फंड्स का है बोलबाला


Mutual Fund Industry Trends: देश में तेजी से बढ़ रही म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में इस समय पैसिव फंड का बोलबाला है. 2024 में इंडेक्स फंड और एक्सचेंज ट्रेडेड फंड सहित पैसिव फंड के निवेशकों का फोलियो यानी खाता संख्या में 37 प्रतिशत की तेजी आई है. जबकि कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट 24 परसेंट से ज्यादा बढ़कर 11 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है.

AMFI के आंकड़े क्या कहते हैं?

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के मुताबिक, म्यूचुअल फंड हाउसों ने 2024 में कुल 122 नई पैसिव फंड योजनाएं लॉन्च कीं. फंड इंडस्ट्री में सबसे प्रमुख कंपनियों में निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड के पास अब पैसिव फंडों में 1.46 करोड़ फोलियो हैं. इसका एयूएम 1.65 लाख करोड़ रुपये है और ईटीएफ के ट्रेडिंग वॉल्यूम का 55 परसेंट बड़ा हिस्सा है. कोटक म्यूचुअल फंड, एक्सिस और मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड जैसे अन्य फंड हाउसों ने भी पैसिव फंड में बेहतर बढ़ोतरी दर्ज की है.

पैसिव फंड में बढ़ रहा शुद्ध एक्सपोजर

निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड के ईटीएफ प्रमुख अरुण सुंदरेसन कहते हैं, पैसिव फंड एक दिलचस्प ऑफरिंग बनाता है. फंड बाजार के विभिन्न हिस्सों में शुद्ध एक्सपोजर प्रदान करते हैं, जिससे वे सच्चे, सही लेबल उत्पाद बन जाते हैं. बहुत सारे अनूठे फंड हैं, जो निवेशकों को चुनने के लिए बहुत अलग पोर्टफोलियो और विभिन्न प्रकार के जोखिम-रिटर्न प्रोफाइल प्रदान करते हैं.

AMC लगातार ला रहे हैं कई पैसिव फंड

इस श्रेणी को चुनने में निवेशकों की बढ़ती रुचि को देखते हुए अन्य एएमसी ने भी कई पैसिव फंड लॉन्च किए हैं. पैसिव फंडों ने भी निवेशकों को आकर्षित किया है क्योंकि उनकी लागत संरचना कम होती है और उन्हें समझना आसान होता है, जिससे वे रिटेल और अनुभवी दोनों निवेशकों के लिए एक आकर्षक विकल्प बन जाते हैं. निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड ने 2024 में पैसिव कैटेगरी में 8 नए फंड लॉन्च किए. अब उसके पास उद्योग में 24 ईटीएफ और 21 इंडेक्स फंड हैं. 

ये भी पढ़ें

8th Pay Commission: कब होगा 8वें वेतन आयोग का गठन, कब तक होगा लागू-जानें सब कुछ



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *