यहां मिला गुलियन-बैरे सिंड्रोम! जानें क्या होता है ये, 24 केस से मचा हड़कंप

यहां मिला गुलियन-बैरे सिंड्रोम! जानें क्या होता है ये, 24 केस से मचा हड़कंप


Guillain Barre Syndrome Pune: पुणे में गुलियन-बैरे सिंड्रोम (जीबीएस) के 24 संदिग्ध मामले सामने आने के बाद महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने इस बीमारी के मामलों में अचानक बढ़ोतरी की जांच के लिए एक टीम गठित की है. अधिकारियों ने मंगलवार (21 जनवरी 2025) को बताया कि पुणे नगर निगम (पीएमसी) के स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों के सैंपल जांच के लिए भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद-राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (आईसीएमआर-एनआईवी) को भेजे हैं.

अधिकारियों ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य विभाग ने पुणे शहर और आसपास के इलाकों में जीबीएस के मामलों में अचानक वृद्धि की जांच के लिए एक त्वरित प्रतिक्रिया टीम (आरआरटी) का गठन किया है. पुणे नगर स्वास्थ्य प्रमुख डॉ. नीन बोराडे ने बताया कि जीवाणु और वायरल संक्रमण आम तौर पर जीबीएस का कारण बनते हैं क्योंकि वे रोगियों की प्रतिरक्षा प्रणाली को कमजोर करते हैं.

क्या हैं इस बीमारी के लक्षण

नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि इनमें से अधिकतर मामले शहर के सिंहगढ़ रोड इलाके से सामने आए. डॉक्टर्स के अनुसार, गुलियन-बैरे सिंड्रोम एक दुर्लभ विकार है, जिसमें अचानक सुन्नता और मांसपेशियों में कमजोरी हो जाती है. इसके साथ ही इस बीमारी में हाथ पैरों में गंभीर कमजोरी जैसे लक्षण भी होते हैं. नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख डॉ. नीना बोराडे ने बताया कि शहर के छह अस्पतालों में जीबीएस के 24 संदिग्ध मामले सामने आए हैं.

सभी उम्र के लोगों में फैलता है ये बीमारी

उन्होंने बताया, ‘‘यह बच्चों और युवाओं दोनों आयु वर्ग को हो सकता है. हालांकि, जीबीएस महामारी या वैश्विक महामारी का कारण नहीं बनेगा. उपचार के जरिये अधिकांश लोग इस स्थिति से पूरी तरह ठीक हो जाते हैं.’’ अधिकांश संदिग्ध मरीजों की उम्र 12 से 30 वर्ष की बीच है. हालांकि 59 वर्षीय एक मरीज का मामला भी सामने आया है. उन्होंने कहा, “यह कोई छूत की बीमारी नहीं है और अलग से उपचार की आवश्यकता नहीं है. ये ऐसी बीमारी है, जो जल्द ही ठीक हो सकती है.”

ये भी पढ़ें :  Seema Haider: ‘वो गंदी-गंदी गालियां देते हैं, आग लगी हुई है’, पूर्व पति गुलाम के लिए बोलीं सीमा हैदर, किसको कहा जिहादी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *