यूक्रेन के ऑपरेशन स्पाइडर वेब का जवाब रूस कैसे और कब देगा? क्रेमलिन ने किया ये खुलासा

यूक्रेन के ऑपरेशन स्पाइडर वेब का जवाब रूस कैसे और कब देगा? क्रेमलिन ने किया ये खुलासा


Russia On Operation Spider Web: ऑपरेशन स्पाइडर वेब के तहत यूक्रेन ने रूस के एयरबेसों को निशाना बनाते हुए भारी तबाही मचाई. इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से लगभग 75 मिनट तक बात की. अब रूस ने यूक्रेन के हमले पर कहा है कि ऑपरेशन स्पाइडर वेब का जवाब वो कब और कैसे देगा, ये वो और उसकी सेना खुद तय करेगी.

पिछले हफ्ते यूक्रेन ने ऑपरेशन स्पाइडर वेब के तहत रूस के खिलाफ एक बड़ा ड्रोन हमला किया था. इस ऑपरेशन में पूरे रूस में सैन्य एयरबेस और विमानों को निशाना बनाया गया था. बुधवार को डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन के बीच फोन पर हुई बातचीत के दौरान रूस ने साफ ने कहा कि मास्को यूक्रेन के हमले का जवाब देगा. ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, “राष्ट्रपति पुतिन ने कहा और बहुत दृढ़ता से कहा कि उन्हें हवाई अड्डों पर हाल के हमले का जवाब देना होगा.”

‘बातचीत अच्छी रही लेकिन…’

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, “यह बातचीत करीब एक घंटे 15 मिनट तक चली. हमने यूक्रेन की ओर से रूस के डॉक किए गए विमानों पर हमले और दोनों पक्षों की ओर से किए जा रहे अलग-अलग अन्य हमलों पर चर्चा की. यह एक अच्छी बातचीत थी, लेकिन ऐसी बातचीत नहीं थी जिससे तुरंत शांति स्थापित हो सके. राष्ट्रपति पुतिन ने कहा और बहुत दृढ़ता से कह  कि उन्हें हवाई अड्डों पर हाल ही में हुए हमले का जवाब देना होगा.”

ऑपरेशन स्पाइडर वेब को लेकर रूस ने क्या कहा?

रूस की योजना की पुष्टि करते हुए न्यूज एजेंसी एएफपी ने बताया कि क्रेमलिन ने पुष्टि की है कि हमला तब किया जाएगा जब हमारी सेना इसे उचित समझेगी. रूस से युद्ध के दौरान यूक्रेन की ओर से किया गया ऑपरेशन स्पाइडर वेब एक कॉवर्ट ड्रोन अटैक था. 1 जून को बड़े पैमाने पर ड्रोन हमला यूक्रेनी सुरक्षा सेवा (एसबीयू) ने किया था.

रूस में लॉन्च किए गए ड्रोन ने प्रमुख एयरबेस और विमानों को निशाना बनाया. एसबीयू के मुताबिक, 40 से ज्यादा रूसी बॉम्बर एयरक्राफ्ट तबाह कर दिए गए, जिनका इस्तेमाल आमतौर पर कीव के खिलाफ हमले करने के लिए किया जाता है.

ये भी पढ़ें: यूक्रेन संकट: पुतिन की धमकी और ट्रंप की चेतावनी! फोन कॉल में क्या-क्या बोल गए दोनों नेता?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *