अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को चेतावनी दी है कि अगर उसने यूक्रेन में जारी युद्ध को नहीं रोका, तो उसे “बहुत गंभीर” परिणाम भुगतने होंगे. केनेडी सेंटर में बुधवार को एक रिपोर्टर के सवाल का जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा कि अगर रूस युद्ध रोकने के लिए सहमत नहीं होता, तो उसके खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएंगे.
रूस पर संभावित कार्रवाई
रिपोर्टर ने पूछा कि अगर व्लादिमीर पुतिन आपके शुक्रवार की बैठक के बाद युद्ध रोकने के लिए सहमत नहीं होते तो क्या रूस को कोई परिणाम भुगतने होंगे ? ट्रंप ने इसके जवाब में कहा-हां, रूस को कड़े अंजाम भुगतने होंगे. ट्रंप ने आगे कहा जो परिणाम होंगे उनमें टैरिफ और प्रतिबंध शामिल होंगे. उन्होंने कहा, “मुझे बताने की जरूरत नहीं है कि नतीजे बहुत गंभीर होंगे.
“Will Russia face any consequences if Vladimir Putin does not agree to stop the war after your meeting on Friday?”@POTUS: “Yes, they will.” pic.twitter.com/lLfbR0iHxj
— Rapid Response 47 (@RapidResponse47) August 13, 2025
अलास्का में ट्रंप की पुतिन के साथ होने वाली है बैठक
डोनाल्ड ट्रंप का यह बयान 15 अगस्त को अलास्का में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ होने वाली बैठक से पहले आया हैं. पत्रकारों से बात करते हुए, अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा कि वह दूसरी बैठक की भी पैरवी करेंगे जिसमें यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की भी शामिल होंगे. ट्रंप ने कहा, “अगर पहली बैठक ठीक रही, तो हम जल्दी ही दूसरी बैठक करेंगे. मैं इसे तुरंत करना चाहूंगा, और अगर वे मुझे वहां बुलाना चाहें, तो राष्ट्रपति पुतिन, राष्ट्रपति जेलेंस्की और मेरे बीच एक दूसरी बैठक जल्दी ही होगी.”
यूरोपीय नेताओं के साथ वर्चुअल बैठक
ट्रंप के बयान उसके पहले यूरोपीय नेताओं के साथ वर्चुअल बैठक के बाद आए. इसमें फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने कहा कि ट्रंप रूस और यूक्रेन के बीच युद्धविराम को प्राथमिकता दे रहे हैं. वहीं, जेलेंस्की ने कहा कि पुतिन “ब्लफ कर रहे हैं” और वे यूक्रेन पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि रूस पूरी यूक्रेन पर कब्जा करने में सक्षम दिख सके.