यूक्रेन ने मार गिराया रूस का ताकतवर सुखोई Su-35, केवल फाइटर जेट को तबाह करने से खुश क्यों हो गए

यूक्रेन ने मार गिराया रूस का ताकतवर सुखोई Su-35, केवल फाइटर जेट को तबाह करने से खुश क्यों हो गए


Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग में एक बड़ा मोड़ आया है. यूक्रेनी सेना ने दावा किया है कि उसने रूस का सबसे एडवांस लड़ाकू विमान Su-35 मार गिराया है. यह घटना रूस के कुर्स्क इलाके में हुई और इसकी जानकारी यूक्रेन की वायुसेना ने टेलीग्राम पर दी. हालांकि इस दावे की अब तक कोई स्वतंत्र पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन रूस की चुप्पी को उसकी मौन स्वीकृति माना जा रहा है. इस हमले को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है, जो इस विमान को दुनिया के कई देशों को बेचने की तैयारी कर रहे थे.

क्या है Su-35 ?
Su-35 रूस का सबसे आधुनिक और ताकतवर लड़ाकू विमान है. इसे रूस की सुखोई कंपनी ने बनाया है और यह Su-27 फाइटर का ही एडवांस वर्जन है. यह विमान हवा में किसी भी दुश्मन से लड़ने की पूरी क्षमता रखता है और कई तरह के मिशनों में काम आता है.

Su-35 की खासियतें
यह एक सिंगल सीटर विमान है. इसमें लगे इंजन इतने ताकतवर हैं कि यह 2500 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकता है. इसका रडार 400 किलोमीटर दूर तक दुश्मन को पकड़ सकता है. यह हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल, स्मार्ट बम, और एंटी शिप हथियार लेकर उड़ सकता है. इस विमान को तेज मोड़ लेने और अचानक दिशा बदलने में भी महारत हासिल है, जिससे यह डॉगफाइट (हवा में आमने-सामने की लड़ाई) में खतरनाक साबित होता है.

कई युद्धों में रहा है तैनात
Su-35 को रूस ने सीरिया और यूक्रेन के युद्ध में तैनात किया है. यह फाइटर जेट रूस की वायुसेना की रीढ़ की हड्डी माना जाता है. इसे अमेरिका के F-15 और यूरोप के यूरोफाइटर टाइफून का मुकाबला करने के लिए तैयार किया गया है.

भारत को भी दिया गया ऑफर
रूस ने यह विमान भारत को भी खरीदने का प्रस्ताव दिया है. साथ ही यह भी कहा गया कि अगर भारत चाहे तो Su-35 को भारत में ही बनाया जा सकता है, लेकिन अब तक भारत की तरफ से कोई स्पष्ट जवाब नहीं आया है.

क्या होगा यूक्रेन के दावे का असर?
अगर यूक्रेन का यह दावा सच है, तो यह रूस के लिए बड़ी चिंता की बात है. इससे रूस की सेना की ताकत पर सवाल उठते हैं और साथ ही उसके हथियारों की साख को भी झटका लग सकता है. पुतिन जो इस विमान को दूसरे देशों को बेचने का सपना देख रहे थे उन्हें अब इस पर दोबारा सोचना पड़ सकता है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *