यूक्रेन ने शुरू किया युद्ध का नया दौर! रूस पर पहली बार दागी लंबी दूरी की अमेरिकी ATACMS मिसाइल

यूक्रेन ने शुरू किया युद्ध का नया दौर! रूस पर पहली बार दागी लंबी दूरी की अमेरिकी ATACMS मिसाइल


Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में यूक्रेन ने पहली बार रूस पर एटीएसीएमएस मिसाइलों से हमला किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्राधिकरण के बाद पहली बार, यूक्रेनी सेना ने रूस के अंदर हमले के लिए अमेरिकी लंबी दूरी की एटीएसीएमएस मिसाइलों का इस्तेमाल किया है. 

आरबीसी यूक्रेन के मुताबिक, यह कथित हमला बाइडेन की ओर से रूस के अंदर हमलों के लिए लंबी दूरी के अमेरिकी हथियारों के उपयोग को अधिकृत करने के दो दिन बाद हुआ है. डेली टेलीग्राफ के मुताबिक, महीनों तक बाइडेन ने तनाव बढ़ने की आशंका के चलते यूक्रेन को इस तरह के हमले करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था, लेकिन रूस की ओर से 10,000 उत्तर कोरियाई सैनिकों को शामिल करने के बाद बाइडेन का मन बदल गया. 

जो बाइडेन ने यूक्रेन को क्यों दी लंबी दूरी की मिसाइल दागने की इजाजत

न्यूज पेपर ने बताया कि बाइडेन ने यूक्रेन के खिलाफ रूस के युद्ध में उत्तर कोरिया की तैनाती को एक ऐसी स्थिति के रूप में देखा जिसके लिए रूस के अंदर ऐसी लंबी दूरी की मिसाइलों के इस्तेमाल की अनुमति आवश्यक थी. आरबीसी यूक्रेन न्यूज एजेंसी ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि हमला रूस के ब्रायंस्क क्षेत्र के कराचेव में लक्ष्य पर सफलतापूर्वक किया गया. 

रूस के तोपखाने को निशाना बनाकर दागी गई मिसाइल 

सूत्र ने कहा, “वास्तव में, पहली बार हमने रूसी क्षेत्र पर हमला करने के लिए ATACMS का इस्तेमाल किया. यह हमला ब्रांस्क क्षेत्र में एक सुविधा के खिलाफ किया गया था और इसे सफलतापूर्वक निशाना बनाया गया.” एजेंसी ने ये भी बताया कि घटनास्थल से मिले सोशल मीडिया फुटेज में भीषण आग दिखाई दे रही है. एजेंसी ने आगे बताया कि इस हमले का टारगेट रूसी सेना के मुख्य मिसाइल और तोपखाना निदेशालय का 67वां शस्त्रागार था.

ये भी पढ़ें: ईरान को मिली रूस का मदद करने की सजा! ब्रिटेन ने लगा दिया इन चीजों पर बैन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *