यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, CRPF जवान मोती राम जाट… पाकिस्तान ने जासूसी के लिए भारत के किन-कि

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, CRPF जवान मोती राम जाट…  पाकिस्तान ने जासूसी के लिए भारत के किन-कि


Pakistani Spy Arrested: ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों का सफाया करने के बाद भारत अब घर के भीतर के दुश्मनों को खोजकर एक्शन लेने में जुट गया है. इस ऑपरेशन के बाद से भारतीय खुफिया एजेसियां अलर्ट पर हैं. भारतीय जांच एजेंसियों ने पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में राजस्थान, महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात और पंजाब से करीब 15 लोगों पर शिकंजा कसा है.

इन सभी लोगों पर पाकिस्तान को संवेदनशील जानकारी भेजने का आरोप है. दिल्ली पुलिस ने गुरुवार (29 मई 2025) को पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया. आरोपी का नाम कासिम है और वह पाकिस्तान में ट्रेनिंग ले चुका है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मेवात के डींग से कासिम को गिरफ्तार किया है.

कासिम को मेवात से किया गया गिरफ्तार 

कासिम सेना से जुड़ी खुफिया जानकारी आईएसआई को देता था. हालांकि जांच एजेंसियों ने जितनी भी गिरफ्तारी की है उसका एक-दूसरे से कनेक्शन तो नहीं है, लेकिन सबका काम एक जैसा ही पाकिस्तान को खुफिया जानकारी उपलब्ध कराना था. कासिम दो बार पाकिस्तान जा चुका है. पहली बार अगस्त 2024 में और दूसरी बार मार्च 2025 में वह पाकिस्तान गया और वहां 90 दिन तक रहा. पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपनी यात्राओं के दौरान, उसके पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के अधिकारियों से मिलने का संदेह है.

CRPF जवान मोती राम जाट से NIA कर रही पूछताछ

एनआईए ने पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों के साथ संवेदनशील जानकारी शेयर करने के आरोप में सीआरपीएफ के एक जवान को गिरफ्तार किया. CRPF जवान मोती राम जाट जासूसी में सक्रिय रूप से शामिल था. वह 2023 से पाकिस्तानियों के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित गोपनीय जानकारी साझा कर रहा था. वह विभिन्न माध्यमों से पाकिस्तानी अधिकारियों से पैसे लेता था. मोती राम जाट की गिरफ्तारी के तुरंत बाद, एनआईए ने उसे पटियाला हाउस कोर्ट में एक विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश किया, जिन्होंने उसे 6 जून तक की हिरासत में भेज दिया.

डिफेंस टेक्नोलॉजी फर्म में कार्यरत इंजीनियर की गिरफ्तारी

महाराष्ट्र एटीएस ने मुंबई स्थित डिफेंस टेक्नोलॉजी फर्म में कार्यरत मैकेनिकल इंजीनियर रविंद्र वर्मा को गिरफ्तार किया. रविंद्र की दक्षिण मुंबई में नौसेना डॉकयार्ड तक पहुंच थी और वह पनडुब्बियों और युद्धपोतों से जुड़े कामों में शामिल था. उनकी गिरफ्तारी एक फोरेंसिक ट्रेल के आधार पर हुई, जिसमें उन्हें पायल शर्मा और इसप्रीत नामों से फेसबुक अकाउंट से जोड़ा गया था.  उसे एक पाकिस्तानी एजेंट ने हनीट्रैप में फंसाया था. न्होंने बताया कि पाकिस्तानी एजेंट ने महिला बनकर फेसबुक पर आरोपी के साथ दोस्ती की थी.

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने नवंबर 2024 से मार्च 2025 तक व्हाट्सऐप के जरिये पाकिस्तानी खुफिया ऑपरेटिव के साथ एक महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान के बारे में संवेदनशील जानकारी शेयर की थी. रविंद्र वर्मा भारतीय और अंतरराष्ट्रीय बैंक खातों के माध्यम से भेजे गए पैसे के बदले में नौसेना की संपत्तियों के बारे में ऑडियो नोट शेयर किया.

ट्रैवल व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा जासूसी के मामले मे सुर्खियों में रहीं

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में सबसे ज्यादा ट्रैवल व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा सुर्खियों में रहीं. आईएसआई के गुर्गों से कथित संबंधों के बाद हरियाणा पुलिस ने 16 मई 2025 को उन्हें गिरफ्तार किया था. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ज्योति मल्होत्रा को एक एसेट के रूप में ट्रेंड कर रहा था. इस मामले की जांच कर रहे अधिकारियों के अनुसार ज्योति मल्होत्रा ने पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारियों के साथ कई बार संपर्क किया था. उन्होंने कथित तौर पर दानिश, अहसान और शाहिद नामक पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों से बातचीत की थी.

ज्योति मल्होत्रा के जब्त किए गए मोबाइल फोन और लैपटॉप की फोरेंसिक जांच में 12 टेराबाइट से अधिक डेटा मिला है. इसमें ऐसे सबूत मिले हैंजिनके बारे में जांचकर्ताओं का दावा है कि वह एजेंटों के आईएसआई से लिंक के बारे में जानती थीं. स्कॉटिश यूट्यूबर कैलम मिल के एक वीडियो में उन्हें लाहौर के अनारकली बाजार में एके-47 से लैस छह लोगों के साथ घूमते हुए दिखाया गया था.

गुजरात-पंजाब से गिरफ्तारियां

गुजरात एटीएस ने पिछले शनिवार को इंडियन मिलिट्री स्ट्रक्चर से संबंधित संवेदनशील जानकारी एक पाकिस्तानी आतंकवादी को भेजने के आरोप में कच्छ से 28 वर्षीय हेल्थ वर्कर सहदेव सिंह गोहिल को गिरफ्तार किया. पंजाब के पटियाला से एमए के छात्र देवेंद्र सिंह ढिल्लो को हथियारों के साथ फोटो अपलोड करने के आरोप में एफआईआर दर्ज होने के बाद गिरफ्तार किया. जांच में पता चला कि वह नवंबर 2024 में पाकिस्तान गया था और उसने सैन्य प्रतिष्ठानों की संवेदनशील तस्वीरें साझा की थीं.

पानीपत में 24 वर्षीय सुरक्षा गार्ड नौमान इलाही को गिरफ्तार किया गया. वह कथित तौर पर अपने साले के बैंक खाते का इस्तेमाल करके आईएसआई संचालकों को जानकारी भेज रहा था. अधिकारियों ने सीमा पार से पैसे के लेन-देन की पुष्टि की है. हरियाणा के नूंह जिले के रहने वाले 23 वर्षीय अरमान और तारीफ को कुछ ही दिनों के अंतराल पर गिरफ्तार किया गया. पुलिस जब तारीफ के घर पहुंची तो उसे पाकिस्तानी नंबरों से चैट डिलीट करने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया.

राजस्थान के पूर्व मंत्री के निजी सहायक की गिरफ्तारी

जैसलमेर से राजस्थान सरकार के कर्मचारी शकूर खान को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया. वह पहले कांग्रेस के नेतृत्व वाली अशोक गहलोत सरकार के कार्यकाल के दौरान राजस्थान के पूर्व मंत्री शाले मोहम्मद के निजी सहायक के रूप में काम कर चुके हैं. शकूर खान कम से कम सात बार पाकिस्तान जा चुके हैं. उनके डिजिटल फुटप्रिंट में डिलीट की गई फाइलें और संदिग्ध लेन-देन दिखाई दिए.

उत्तर प्रदेश में रामपुर के एक व्यापारी शहजाद को स्पेशल टास्क फोर्स ने मुरादाबाद में हिरासत में लिया. शहजाद ने कथित तौर पर पाकिस्तान की कई यात्राओं के दौरान अपने आकाओं के साथ खुफिया जानकारी साझा की और कई सामानों की तस्करी में शामिल था. जालंधर में मोहम्मद मुर्तजा अली को कथित तौर पर एक मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आईएसआई के गुर्गों को संवेदनशील डेटा भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. जांच एजेंसी ने उसके घर से चार मोबाइल फोन और तीन सिम कार्ड जब्त किए.

पुलिस और खुफिया एजेंसियां ​​पंजाब के दो और व्यक्तियों, गजाला और यामीन मोहम्मद की भी इसी तरह के अपराधों के लिए जांच कर रही है. अधिकारियों का कहना है कि दोनों विदेशी एजेंटों के संपर्क में थे और उन पर संवेदनशील जानकारी देने का संदेह है. राजस्थान में पुलिस के अनुसार, पिछले महीने अकेले जैसलमेर में सात संदिग्धों से पूछताछ की गई है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *