यूपी वॉरियर्स ने वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के आठवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 33 रनों से हरा दिया. यूपी ने सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की. उसके लिए चिनले हैनरी ने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

यूपी ने पहले बैटिंग करते हुए 177 रन बनाए थे. इस दौरान हेनरी ने विस्फोटक बैटिंग करते हुए अर्धशतक जड़ दिया. इसके जवाब में दिल्ली की टीम 144 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई.

हेनरी ने इतिहास रच दिया. उन्होंने वीमेंस प्रीमियर लीग का सबसे तेज अर्धशतक लगाया. हेनरी ने महज 18 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी कर ली थी.

हेरनी ने सोफिया डंकली की बराबरी कर ली है. वे भी 2023 में 18 गेंदों में अर्धशतक लगा चुकी हैं. यह वीमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास में सिर्फ दो बार हुआ है.

हेनरी ने अपनी पारी के दौरान छक्कों की बारिश कर दी. उन्होंने 8 छक्के और 2 चौके लगाए. हेनरी ने 23 गेंदों में कुल 62 रन बनाए.

दिल्ली कैपिटल्स के लिए जेमिमा रोड्रिग्ज ने अर्धशतक लगाया. लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सकी. जेमिमा ने 35 गेंदों में 56 रन बनाए.
Published at : 23 Feb 2025 08:16 AM (IST)