यूपी पुलिस हेड ऑपरेटर PET का एडमिट कार्ड जारी, 20 मई से शुरू होंगे फिजिकल टेस्ट

यूपी पुलिस हेड ऑपरेटर PET का एडमिट कार्ड जारी, 20 मई से शुरू होंगे फिजिकल टेस्ट


उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने हेड ऑपरेटर भर्ती 2022 के तहत होने वाले फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा पास कर ली है, वे अब PET के अगले चरण में शामिल होने जा रहे हैं.

यह फिजिकल टेस्ट 20 मई 2025 से 24 मई 2025 तक आयोजित किया जाएगा. ऐसे में सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और उसमें दिए गए दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें.

यह भी पढ़ें- भारतीय सेना में अफसर बनने का सुनहरा मौका, इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स यहां कर सकते हैं अप्लाई

कैसे डाउनलोड करें UP Police PET Admit Card?

  1. उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.
  2. अब होमपेज पर “Head Operator PET Admit Card 2022” वाले लिंक पर क्लिक करें.
  3. अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि, और कैप्चा कोड भरना होगा.
  4. लॉगिन करते ही आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  5. उसे डाउनलोड कर लें.
  6. अंत में उम्मीदवार आगे के लिए एक प्रिंट निकाल लें.

यह भी पढ़ें- SBI में 2500 से ज्यादा पदों पर भर्ती, जानिए कौन कर सकता है आवेदन और क्या है प्रक्रिया

परीक्षा से जुड़े जरूरी निर्देश

  • उम्मीदवारों को परीक्षा स्थल पर एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी, एक वैध फोटो आईडी प्रूफ और पासपोर्ट साइज फोटो साथ लानी होगी.
  • फिजिकल टेस्ट में दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद जैसे शारीरिक मापदंड शामिल होंगे. इसलिए समय पर पहुंचना और जरूरी तैयारी के साथ आना बेहद जरूरी है.
  • एडमिट कार्ड पर दर्ज समय और स्थान की पूरी जानकारी को ध्यान से पढ़ें.

यह भी पढ़ें- Operation Sindoor: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बढ़ी फाइटर पायलट बनने की चाहत, जानें कैसे बनें भारतीय वायुसेना के योद्धा

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *