उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी हिस्सों तक मानसून इस समय अपना कहर बरपा रहा है. दिल्ली, यूपी, बिहार, उत्तराखंड, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है, जबकि उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना ने रेस्क्यू ऑपरेशनों को तेज कर दिया है. मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि कई राज्यों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. उत्तराखंड में तो 12 अगस्त तक रेड अलर्ट घोषित है, जिससे हालात और गंभीर हो सकते हैं.
राजधानी दिल्ली में शुक्रवार (8 अगस्त 2025) को आम तौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है. तापमान में गिरावट से मौसम सुहावना रहेगा, लेकिन एनसीआर के नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद में रुक-रुक कर बारिश लोगों के आवागमन को प्रभावित कर सकती है. हालांकि यहां बाढ़ का खतरा सीधे तौर पर नहीं है, लेकिन यमुना का बढ़ा जलस्तर निचले इलाकों में पानी भरने की स्थिति पैदा कर सकता है.
उत्तर प्रदेश में भारी बारिश और तेज हवाओं की आशंका
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट है. सहारनपुर, बिजनौर, मोरादाबाद, रामनगर, बदायूं, कानपुर देहात, बांदा, प्रयागराज और सोनभद्र समेत दर्जनों जिलों में बारिश के साथ 30–40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. इन इलाकों में किसानों और आम जनता को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, क्योंकि लगातार हो रही बारिश फसलों और बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा सकती है.
बिहार में बिजली गिरने और बाढ़ का खतरा
बिहार के पश्चिमी और उत्तरी जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, दरभंगा, सुपौल और किशनगंज जैसे जिलों में न केवल बारिश बल्कि आसमानी बिजली गिरने का खतरा भी है. बाढ़ग्रस्त इलाकों में प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए हैं, जबकि लोगों को घरों में सुरक्षित रहने की अपील की जा रही है.
उत्तराखंड में रेड अलर्ट और स्कूल बंद
उत्तराखंड इस समय सबसे गंभीर स्थिति का सामना कर रहा है. पौड़ी गढ़वाल, टिहरी, उत्तरकाशी, देहरादून, चंपावत, उधम सिंह नगर, बागेश्वर और नैनीताल में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी के साथ रेड अलर्ट जारी है. बादल फटने की घटनाओं और भूस्खलन के कारण कई सड़कें बंद हो गई हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीमों के साथ हालात का जायजा लिया और रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज करने के निर्देश दिए.
राजस्थान और मध्य प्रदेश में राहत और हल्की बारिश
राजस्थान में अधिकांश जिलों में बारिश से राहत की संभावना है, लेकिन जयपुर, अजमेर, उदयपुर और कोटा में आज मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. मध्य प्रदेश में बारिश की रफ्तार धीमी है. सागर, विदिशा, इंदौर और खरगोन में हल्की बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट है.
ये भी पढ़ें: चुनाव आयोग पर बरसे राहुल गांधी, लगाए आरोप- 5 तरीकों से चुराए गए वोट, सबूत भी दिखाए