Stocks To Buy: शेयर बाजार के बारे में कहा जाता है कि यहां पूरी तरह से संभावनाओं का खेल रहता है. आज हम आपको उस पांच शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको 70 प्रतिशत से भी ज्यादा का जबरदस्त रिटर्न दे सकते हैं. ब्रोकरेज फर्म ने जिनकी बाय की सलाह दी है. आइये बताते हैं कि इस लिस्ट में वो कौन-कौन से स्टॉक शामिल हैं और इसको लेकर ब्रोकरेज फर्म की तरफ से क्या कुछ कहा गया है.
1- साम्ही होटल्स
साम्ही होटल्स के स्टॉक में जबरदस्त तेजी की संभावना जताई गई है. इसके पास भारत के चौदह सिटी में बत्तीस प्रोपर्टीज और चार हजार नौ सौ अरतालीस कमरे हैं. ऐसा अनुमान है कि फाइनेंशियल ईयर 2029 तक 5500 से भी ज्यादा हो जाएंगे. इसने हाल में जीआईसी के साथ भी 752 करोड़ की पार्टनरशिप की है. ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा सिक्योरिटीज की तरफ से साम्ही होटल के स्टॉक को 391 के टारगेट प्राइस पर बाय करने की सलाह दी है.
2-आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रांड्स
आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रांड्स के स्टॉक में करीब बीस प्रतिशत तक तेजी की संभावना जताई गई है. आदित्य बिड़ला फैशन रिटेल से अलग होकर ये कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी. ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स का कहना है कि इस स्टॉक को 186 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ कवर करना शुरू किया है.
3-अजाक्स इंजीनियरिंग
अजाक्स इंजीनियरिंग दुनिया की सेल्फ लोडिंग कंक्रीक मिक्सर्स बनाने वाली कंपनियों में से एक है, जिसका भारत के करीब 75 प्रतिशत बाजार शेयर पर नियंत्रण है. ऐसा माना जा रहा है कि इस कंपनी की प्रबंधन टीम बेहतरीन है और आने वाले समय में इसमें तेजी दिख सकती है. ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल की तरफ से इस कंपनी को 770 रुपये के टारगेट प्राइस पर कवर करना शुरू किया गया है. इसके साथ ही, इसके बाय की सलाह दी गई है.
4- अपोलो हॉस्पिटल एंटरप्राइजज
अपोलो हॉस्पिटल एंटरप्राइजेज के स्टॉक में करीब 16 फीसदी से भी ज्यादा तेज की ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने सलाह देते हुए कहा कि ये भारत की सबसे बड़ी इंटिग्रेटेड हेल्थकेयर सर्विसेज कंपनियों में से एक है. इसके पास 6600 से ज्यादा फार्मेसी, 267 क्लिनिक और 51 हॉस्पिटल है.
5-वनसोर्स स्पेशियलिटी फार्मा
वनसोर्स स्पेशियलिटी फार्मा के स्टॉक में करीब 29 प्रतिशत उछाल की संभावना जताई गई है. ब्रोकरेज फर्म डीएएम कैपिटल ने फाइनेंशियल ईयर 2025 से 2028 के बीच इसके रिवैन्यू में 33 प्रतिशत का सालाना आधार पर ग्रोथ का अनुमान लगाया है. इसके शेयर को 2529 के टारगेट प्राइस पर बाय की सलाह दी गई है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)