Pappu Yadav: पूर्णिया से कांग्रेस सांसद पप्पू यादव ने संसद में आज (13 फरवरी) पेश होने वाले इनकम टैक्स बिल से पहले केंद्र सरकार को जमकर घेरा. संसद पहुंचने से पहले जब उनसे इस टैक्स बिल पर सवाल पूछे गए तो उन्होंने साफ-साफ कहा कि इस सरकार का हर टैक्स ‘टॉर्चर टैक्स’ है. इस दौरान उन्होंने साधू-संतों और एनजीओ को मिल रही टैक्स छूट पर भी सवाल खड़े किए.
एएनआई से बातचीत करते हुए पप्पू यादव ने कहा, ‘ये इतनी चतुर और चालाक सरकार है. ये हर काम सिर्फ पैसे के लिए करती है. इनका हर एक टैक्स ‘टॉर्चर टैक्स’ है. GST को महिषासुर, भस्मासुर की तरह माथे पर रख दिया गया. जितने धर्म पीठ हैं, जितने भी बाबा हैं, ये लोग देश को ठग कर के कह रहे हैं कि हम खाना खिला रहे हैं. एक दिन खाना खिला कर आप टैक्स में बच रहे हैं. आप बाबाओं पर टैक्स नहीं लगाते. एनजीओ जो लूट रहे हैं उन पर टैक्स नहीं लगाते. उद्योगपतियों को टैक्स में रियायत दे रहे हैं.’
उन्होंने यह भी कहा कि मैं चाहता हूं कि जम्मू कश्मीर में आपने टैक्स को कम किया है, उसी तरह बिहार-झारखंड में भी टैक्स को कम किया जाए. शिक्षा पर भी टैक्स न लगाएं, ऐसा करेंगे तो शिक्षा मंहगी हो जाएगी.
संसद में भी खूब गरजे थे पप्पू यादव
पप्पू यादव ने मंगलवार को भी टैक्स को लेकर संसद में लंबा भाषण दिया था. उन्होंने बताया था कि जीसएसटी और नोटबंदी के कारण देश की अर्थव्यवस्था को बहुत नुकसान हुआ. उन्होंने यह भी कहा था कि कई बाबाओं के पास हजारों करोड़ की संपत्ति है पर उन पर टैक्स नहीं लगाया जाता. उन्होंने धर्म स्थलों में जमा अरबों रुपए पर भी टैक्स लगाने की सलाह दी थी. इस दौरान पप्पू यादव ने यह भी कहा था कि हिंदुस्तान में अमीरी और फकीरी दोनों में मजा है.
यह भी पढ़ें…