ये रहे पंजाब की हार के 3 सबसे बड़े कारण, श्रेयस अय्यर की पंजाब को झेलनी पड़ी किस्मत की मार

ये रहे पंजाब की हार के 3 सबसे बड़े कारण, श्रेयस अय्यर की पंजाब को झेलनी पड़ी किस्मत की मार


Reasons Punjab Kings Lost Qualifier 1: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 9 साल बाद IPL के फाइनल में जगह बनाई है. बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से रौंदकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. इस पहले क्वालीफायर मैच में अपने घरेलू मैदान पर खेलने के बावजूद पंजाब किंग्स को बहुत बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. पंजाब की ना बैटिंग अच्छी रही और ना ही गेंदबाजी. यहां आप 3 बिंदुओं में जान सकते हैं कि आखिर क्वालीफायर-1 में पंजाब को हार क्यों मिली?

1. तेज खेलना पंजाब को भारी पड़ा

पहला क्वालीफायर मैच मुल्लानपुर के स्टेडियम में खेला गया, जहां IPL में पहले बैटिंग करने वाली टीम का औसत स्कोर 170 रन है. यहां की पिच को बल्लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों के लिए समान रूप से मददगार बताया जाता है. आमतौर पर यहां बहुत बड़े-बड़े स्कोर नहीं बनते हैं, फिर भी पंजाब के बल्लेबाजों ने ऐसा रुख दिखाया जैसे वो 200+ रन बनाने उतरे थे. पंजाब किंग्स के विकेटों का आंकलन किया जाए तो अधिकांश बल्लेबाज या तो तेज खेलने के चक्कर में या फिर गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलते हुए आउट हुए.

2. कप्तान श्रेयस अय्यर का टॉस हारना

टॉस के समय खुद कप्तान श्रेयस अय्यर ने माना था कि वो भी पहले बॉलिंग ही करना चाहते थे. एक तरफ पिच पर काफी घास थे, वहीं शाम के समय मुल्लानपुर स्टेडियम में ड्यू बहुत बड़ा फैक्टर साबित हुई. पंजाब ने यहां 170-180 रन का भी स्कोर खड़ा किया होता तो भी ‘ड्यू फैक्टर’ के कारण उसे डिफेंड कर पाना आसान नहीं होता.

3. पंजाब ने गुच्छों में विकेट गंवाए

टी20 मैच में कोई टीम बड़े स्कोर की नींव तभी रख पाती है जब बल्लेबाजों में छोटी-छोटी पार्टनरशिप होती रहें, लेकिन पंजाब का बैटिंग लाइन-अप बुरी तरह फ्लॉप हो गया था. पंजाब ने एक विकेट के नुकसान पर 27 रन बना लिए थे, लेकिन अगले 11 रनों के भीतर 3 और विकेट गिर चुके थे. वहीं शशांक सिंह का विकेट गिरने से पहले पंजाब का स्कोर 60/5 था, लेकिन यहां भी टीम 18 रनों के अंतराल में 3 विकेट गंवा बैठी.

यह भी पढ़ें:

फाइनल की रेस से बाहर नहीं हुई पंजाब किंग्स, खिताबी मैच में फिर RCB से हो सकता है मुकाबला

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया RCB से हार का कारण, बोले- हम लड़ाई हारे हैं, युद्ध नहीं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *