ये है IPL के इतिहास का सबसे ज्यादा पढ़ा-लिखा खिलाड़ी, नाम जानकर चौंक जाएंगे आप

ये है IPL के इतिहास का सबसे ज्यादा पढ़ा-लिखा खिलाड़ी, नाम जानकर चौंक जाएंगे आप


आईपीएल 2025 का फाइनल मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच हो रहा है. जब भी IPL की बात होती है, ज्यादातर लोग बल्लेबाजी और गेंदबाजी पर बात करते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इस लीग में ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जो पढ़ाई के मामले में किसी इंजीनियर या डॉक्टर से कम नहीं? आज हम आपको आईपीएल के इतिहास के सबसे पढ़े-लिखे खिलाड़ी के बारे में बताएंगे. आइए जानते हैं…

रिपोर्ट्स की मानें तो आईपीएल के इतिहास के सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे प्लयेर आविष्कार साल्वी (Aavishkar Salvi) हैं. आविष्कार साल्वी एक तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने Team India के लिए वनडे मैच खेले हैं और IPL में Delhi Daredevils ओर से खेल चुके हैं. वो भले ही लंबे समय तक IPL में न खेले हों, लेकिन एक वजह से आज भी चर्चा में रहते हैं.

कर चुके हैं Ph.D.

आविष्कार साल्वी ने एस्ट्रोफिजिक्स में Ph.D. (डॉक्टरेट) की डिग्री हासिल की है. इसका मतलब ये हुआ कि वे न केवल क्रिकेट के मैदान में गेंद से तेजी दिखाते हैं, बल्कि विज्ञान की दुनिया में भी गहराई से शोध कर चुके हैं. आविष्कार ने अपनी पढ़ाई को कभी नजरअंदाज नहीं किया. जब बाकी खिलाड़ी मैदान और नेट्स पर समय दे रहे थे, तब साल्वी ने किताबों के साथ भी उतना ही वक्त बिताया.

कब किया था डेब्यू

क्रिकेट के सफर की बात की जाए तो साल्वी ने बांग्लादेश के खिलाफ ODI डेब्यू किया था. उनका डेब्यू 11 अप्रैल 2003 में हुआ था. साथ ही उनका आखिरी ODI मैच भी इसी साल हुआ था. 18 नवंबर 2003 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला. इसके बाद वह आईपीएल में Delhi Daredevils (अब दिल्ली कैपिटल्स) की तरफ से खेले. आज उनकी गिनती आईपीएल के सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे खिलाड़ियों में होती है.

यह भी पढ़ें: MBA की पढ़ाई अब नहीं रह जाएगी सपना, एजुकेशन लोन से मिलेगी राहत, आसान किस्तों में चुका सकेंगे पैसा

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *