ये Dating App पाकिस्तान में मचा रहे धूम, पार्टनर्स की तलाश में हजारों लोग कर रहे डाउनलोड

ये Dating App पाकिस्तान में मचा रहे धूम, पार्टनर्स की तलाश में हजारों लोग कर रहे डाउनलोड


Popular Dating App In Pakistan: डेटिंग एप का ट्रेंड तेजी से बढ़ता जा रहा है. लाखों की संख्या में लोग इन एप्स को डाउनलोड कर रहे हैं. एक साथ लोग कई डेटिंग एप पर एक्टिव रहते हैं और अपने जीवनसाथी की तलाश में जुटे रहते हैं. इन डेटिंग एप्स का इस्तेमाल भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के कई देशों में हो रहा है. हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी लोग डेटिंग एप पर अपने जीवनसाथी को तलाश रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान में मोस्ट पॉपुलर डेटिंग एप कौन से हैं, आइए जानते हैं.

पाकिस्तान में इस्तेमाल होने वाले Dating App

पाकिस्तान में इस्तेमाल किए जाने वाला डेटिंग एप ‘दिल का रिश्ता’ है. इस एप्लीकेशन को अब तक पांच मिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं. ये एप दावा करता है कि ये पाकिस्तान का पहला मैट्रिमोनियल एप्लीकेशन है, जो कि 100 फीसदी वेरिफाइड प्रोफाइल देता है. इस एप पर केवल पार्टनर ही एक-दूसरे को डेट नहीं कर सकते, बल्कि माता-पिता भी अपने बेटे या बेटी के लिए रिश्ता ढूंढ सकते हैं.

Tinder डेटिंग एप पाकिस्तान में भी इस्तेमाल किया जाता है. इस्लामाबाद से लेकर लाहौर तक इस एप के यूजर हैं. दुनियाभर में इस एप को 10 करोड़ से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं. इस एप पर भी लोग परफेक्ट मैच ढूंढते हैं. ‘पाकिस्तानी डेटिंग’ नाम से ही एक और एप्लीकेशन है, जिस पर चैट और मीट का फीचर है. इस पाकिस्तानी डेटिंग एप को 50 हजार से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं. ये डेटिंग एप केवल पाकिस्तान के लोगों का ही रिश्ता कराने के लिए है.

पाकिस्तान में मोस्ट पॉपुलर डेटिंग एप में Bumble Dating App भी शामिल है. इसके अलावा Boo एप पर भी लोग डेट कर सकते हैं, फ्रेंड्स बना सकते हैं और उनसे चैट भी कर सकते हैं. Bumpy एक इंटरनेशनल डेटिंग एप है. पाकिस्तान के साथ ही दुनिया के कई देशों के लोग भी इस एप पर जुड़ सकते हैं.

यह भी पढ़ें

Airtel, Jio या BSNL! 28 दिन की वैलिडिटी वाला कौन सा रिचार्ज प्लान सस्ता है? किसमें है आपका फायदा?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *