राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE), अजमेर अब 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजे घोषित करने ही वाला है. 22 मई को 12वीं का रिजल्ट आने के बाद से ही मैट्रिक के लगभग साढ़े दस लाख छात्र अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. बोर्ड कभी भी तारीख व समय की आधिकारिक घोषणा कर सकता है. जिसे छात्र आधिकारिक साइट पर जाकर देख सकते हैं. स्टूडेंट्स यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए नतीजे देख सकते हैं.
कब आएगा रिजल्ट?
पिछले साल RBSE ने 10वीं का रिजल्ट 29 मई 2024 को जारी किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार भी बोर्ड 29 या 30 मई 2025 को दोपहर बाद या शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में परिणाम जारी कर सकता है. शिक्षा मंत्री मदल दिलावर अजमेर बोर्ड कार्यालय से पास–फेल का पिटारा खोलेंगे. इसलिए छात्रों को सलाह है कि अपने रोल नंबर संभाल कर रखें और बोर्ड की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
यह भी पढ़ें: CBSE का मातृभाषा मंत्र- अब हिंदी और लोकल लेंग्वेज में होगी कक्षा 2 तक की पढ़ाई, यहां जानिए
कहां देखें नतीजे?
- rajeduboard.rajasthan.gov.in
- rajresults.nic.in
इन स्टेप्स की मदद से चेक करें रिजल्ट
- रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले छात्र आधिकारिक साइट पर जाएं.
- इसके बाद होमपेज पर “राजस्थान 10वीं (मैट्रिक) रिजल्ट 2025” लिंक पर क्लिक करें.
- फिर छात्र अपना रोल नंबर दर्ज करें और ‘सबमिट’ करें.
- अब छात्र को स्क्रीन पर आपकी मार्कशीट खुल जाएगी.
- अब छात्र-छात्राएं नतीजों को डाउनलोड करें
- अंत में छात्र रिजल्ट का एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सेव कर लें.
यह भी पढ़ें: LOC पर सबसे आगे रहती है ये फोर्स, DG को मिलती है हैरान कर देने वाली सैलरी
पिछला रिकॉर्ड
साल 2024 में राजस्थान 10वीं का कुल पास प्रतिशत 93.04% रहा था, जहां लड़कियों ने 93.46% और लड़कों ने 92.64% सफलता पाई थी.
यह भी पढ़ें: सरकारी अफसर बनने का सुनहरा मौका, असिस्टेंट कमिश्नर के बंपर पदों भर्ती शुरू, लाखों में है सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI