राजस्थान बोर्ड के लाखों छात्रों के लिए आज का दिन बेहद खास है. कड़ी मेहनत और लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आज राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी करने जा रहा है. शिक्षा विभाग कुछ ही देर में साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों स्ट्रीम्स के नतीजे एक साथ घोषित कर देगा.
11 लाख से ज्यादा छात्रों की धड़कनें तेज
इस साल 6 मार्च से 7 अप्रैल 2025 तक आयोजित हुई 12वीं की परीक्षा में करीब 11 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे. अब सभी की नजरें रिजल्ट पर टिकी हैं. बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि सभी जरूरी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और परिणाम तय समय पर ही जारी होगा.
पिछले साल का पास प्रतिशत शानदार रहा था
2024 में जारी हुए रिजल्ट में आर्ट्स स्ट्रीम के 96.88%, साइंस के 97.73% और कॉमर्स स्ट्रीम के 98.95% छात्र पास हुए थे. अब सभी की नजर इस बात पर है कि इस बार कितने प्रतिशत विद्यार्थी सफलता हासिल करते हैं.
रिजल्ट में क्या-क्या होगा शामिल?
रिजल्ट में छात्र का नाम, रोल नंबर, जन्मतिथि, विषयवार अंक, कुल अंक, पास/फेल का स्टेटस और डिविजन की जानकारी दी जाएगी.
यह भी पढ़ें-
कनाडा हाई कमीशन में निकली शानदार नौकरी, HR और Finance में मिल रहा मौका, इतनी मिलेगी सैलरी
ऐसे करें रिजल्ट चेक
- सबसे पहले आधिकारिक साइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं
- अब होमपेज पर “बोर्ड रिजल्ट्स” सेक्शन में जाएं
- फिर 12वीं वाले लिंक पर क्लिक करें
- अब अपना रोल नंबर और अन्य जानकारी दर्ज करें
- इसके बाद स्क्रीन पर रिजल्ट दिखेगा
- छात्र रिजल्ट को डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें.
एसएमएस से नतीजे
मैसेज बॉक्स में जाकर RJ12 <स्पेस> रोल नंबर टाइप करें. इसके बाद इसे 56263 और 5676750 नंबर पर भेज दें. आपका रिजल्ट आपके फोन पर कुछ ही देर में आ जाएगा.
यह भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI