भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में जो रूट ने अपने टेस्ट करियर का 37वां शतक लगा दिया है. वो अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में पांचवें स्थान पर आ गए हैं. रूट ने लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन यह मुकाम हासिल किया.

जो रूट ने पहले ही इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था. अब उन्होंने शतकों के मामले में राहुल द्रविड़ और स्टीव स्मिथ जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है.

भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ ने अपने करियर में 36 टेस्ट सेंचुरी लगाई थीं, वहीं स्टीव स्मिथ भी अभी तक इतने ही शतक लगा चुके हैं. मगर रूट के अब 37 शतक हो गए हैं, इस फेहरिस्त में सिर्फ 4 बल्लेबाज उनसे आगे हैं.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. तेंदुलकर ने अपने ऐतिहासिक करियर में 51 टेस्ट शतक लगाए थे. जैक्स कैलिस के नाम 45 टेस्ट सेंचुरी हैं. वहीं तीसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग हैं, जिन्होंने 41 सेंचुरी लगाई थीं.

टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में चौथे नंबर पर श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगाकारा हैं, जिन्होंने 38 शतक लगाए थे. 2 शतक लगाते ही रूट उनसे आगे निकल जाएंगे, लेकिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उन्हें अभी 15 सेंचुरी और लगानी होंगी.

जो रूट ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच में ही भारत के खिलाफ रेड-बॉल क्रिकेट में 3,000 रन पूरे किए हैं. वो ऐसा करने वाले दुनिया के सबसे पहले बल्लेबाज हैं.
Published at : 11 Jul 2025 04:07 PM (IST)