रिकी पोंटिंग ने LSG पर साधा निशाना? टीम में मालिकों के दखल देने पर कह दी तीखी बात

रिकी पोंटिंग ने LSG पर साधा निशाना? टीम में मालिकों के दखल देने पर कह दी तीखी बात


Ricky Ponting Sets New Rules For PBKS Owners: आईपीएल 2025 से पहले पंजाब किंग्स में कई बदलाव हुए. मेगा ऑक्शन से पहले टीम को नया कोच मिला. रिकी पोंटिंग टीम के नए हेड कोच बने. फिर मेगा ऑक्शन में आईपीएल 2025 के लिए पूरी टीम को नए तरीके से बनाया गया. अब लीग की शुरुआत से पहले हेड कोच रिकी पोंटिंग ने सख्त आदेश दिया है. पंजाब के हेड कोच पोंटिंग ने साफ कर दिया है कि अब टीम के फैसले वही लेंगे और मालिकों का खिलाड़ियों से सीधा संवाद नहीं होगा. पोंटिंग का मानना ​​है कि इससे टीम को स्टेबिलिटी और सक्सेस मिलेगी.

बता दें कि आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका और टीम के तत्कालीन कप्तान केएल राहुल के बीच विवाद सामने आया था. विवाद तब सामने आया जब लखनऊ एक मैच हार गया और मैच के बाद मालिक संजीव को केएल राहुल से गुस्से में बात करते देखा गया था. इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने केएल राहुल को आईपीएल 2025 के लिए रिटेन भी नहीं किया.

पोंटिंग का सख्त फैसला
रिकी पोंटिंग ने ‘द हाउई गेम्स’ नामक पॉडकास्ट में खुलासा किया कि ऑक्शन के दौरान उनकी टीम मालिकों से लंबी बातचीत हुई थी. उन्होंने कहा कि पंजाब किंग्स के चार प्रमुख मालिक हैं, लेकिन अब यह उनकी टीम है और सभी को इसे स्वीकार करना होगा.

रिकी पोंटिंग ने कहा, “अब यह मेरी टीम है. मालिकों का जुनून ठीक है, लेकिन खिलाड़ियों से सीधा संवाद सिर्फ मेरे जरिए होगा. वे मुझसे सवाल कर सकते हैं, लेकिन टीम के अंदरूनी मामलों में सीधा दखल नहीं देंगे.”

रिकी पोंटिंग ने कहा कि टीम के मालिकों का खिलाड़ियों पर सीधा प्रभाव ड्रेसिंग रूम का माहौल बिगाड़ सकता है, इसलिए उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया है कि टीम से जुड़े फैसले वही लेंगे.

यह भी पढ़ें:
IPL 2025 में लौटेंगे मयंक यादव? फिटनेस पर मेंटोर जहीर खान ने दिया बड़ा अपडेट!



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *