रियान पराग ने मोईन अली पर जड़े 5 छक्के, IPL में किन-किन बल्लेबाजों ने एक ओवर में लगाए 5 सिक्स

रियान पराग ने मोईन अली पर जड़े 5 छक्के, IPL में किन-किन बल्लेबाजों ने एक ओवर में लगाए 5 सिक्स


Riyan Parag 5 Sixes In 1 Over: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ तूफानी पारी खेली. रियान पराग ने 45 गेंदों में 95 रन की पारी खेली. RR के कप्तान जब तक क्रीज पर खड़े थे, तब तक विपक्षी टीम के लिए उनके रनों को रोकना काफी मुश्किल लग रहा था, लेकिन पराग अपनी इस ताबड़तोड़ पारी के बाद भी टीम को जीत नहीं दिला सके और शतक पूरा करने से पहले ही आउट हो गए. हर्षित राणा ने पराग की विकेट हासिल कर कोलकाता की मैच में वापसी कराई.

रियान पराग ने एक ही ओवर में जड़े 5 छक्के

रियान पराग ने इतनी तूफानी पारी खेली कि मोईन अली के एक ही ओवर में उन्होंने पांच छक्के लगा दिए. 12वें ओवर तक राजस्थान का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 102 रन था. उस वक्त रियान पराग 26 गेंदों में 45 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और 15 गेंदों में 17 रन पर हेटमायर भी क्रीज पर खड़े थे. कोलकाता के लिए 13वां ओवर मोईल अली लेकर आए और हेटमायर ने 1 रन लेकर स्ट्राइक अपने कप्तान को दे दी.

रियान पराग ने 13वें ओवर की बाकी बची 5 गेंदों पर 5 छक्के लगा दिए. इस ओवर में मोईन अली ने एक वाइड गेंद भी डाली, जिसके साथ ही इस ओवर में टोटल 32 रन आए. रियान पराग ने मोईन अली के इस ओवर में ही अपना अर्धशतक भी पूरा किया. आईपीएल के इस टूर्नामेंट में एक ओवर में पांच छक्के लगाने वाले रियान पराग 5वें खिलाड़ी बन गए हैं.

  • साल 2012 में क्रिस गेल ने राहुल शर्मा के ओवर में 5 छक्के लगाए थे.
  • साल 2020 में एक ही ओवर में पांच छक्के लगाने का कारनामा राहुल तेवतिया ने एस कॉटरेल के खिलाफ किया था.
  • 2021 में रवींद्र जडेजा ने हर्षल पटेल के ओवर में पांच छक्के जड़े थे.
  • 2023 में रिंकू सिंह ने यश दयाल के खिलाफ एक ही ओवर में 5 छक्के लगाए थे.

पराग की तूफानी पारी के बाद भी हार गई राजस्थान

रियान पराग की इस तूफानी पारी के बाद भी राजस्थान की झोली में हार आई. KKR ने RR को एक रन से हरा दिया. मैच के बाद रियान पराग ने हार की जिम्मेदारी ली और कहा कि ‘अगर मैं आउट नहीं होता तो हो सकता था कि ये मैच हम ही जीतते’.

यह भी पढ़ें

एक्ट्रेस अवनीत कौर की इंस्टाग्राम फोटो विराट कोहली ने की लाइक तो हुआ बवाल, अब पूरे मामले पर जो सफाई दी वो पढ़िए



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *