रीट 2024 का रिजल्ट कल इस समय होगी जारी, 14 लाख से ज्यादा छात्रों को नतीजों का बेसब्री से इंतजार

रीट 2024 का रिजल्ट कल इस समय होगी जारी, 14 लाख से ज्यादा छात्रों को नतीजों का बेसब्री से इंतजार


राजस्थान में शिक्षक बनने का सपना देखने वाले लाखों युवाओं का इंतजार अब खत्म होने वाला है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से आयोजित रीट (राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा) 2024 का परिणाम गुरुवार को दोपहर 3:15 बजे जारी किया जाएगा. इस बात की जानकारी खुद बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने दी है. उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम की घोषणा बोर्ड प्रशासक महेश चंद्र शर्मा द्वारा की जाएगी.

कितने छात्रों ने दी थी परीक्षा?

रीट परीक्षा का आयोजन इस बार 27 और 28 फरवरी 2024 को तीन पारियों में किया गया था. परीक्षा में इस बार अभ्यर्थियों की संख्या ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. कुल 14,29,822 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था. यह परीक्षा राज्य के सरकारी स्कूलों में प्राथमिक (कक्षा 1 से 5) और उच्च प्राथमिक (कक्षा 6 से 8) स्तर के शिक्षकों की भर्ती के लिए जरूरी होती है.

  • लेवल-1 के लिए: 3,46,625 अभ्यर्थी
  • लेवल-2 के लिए: 9,68,501 अभ्यर्थी
  • दोनों लेवल के लिए: 1,14,696 अभ्यर्थी शामिल थे

यह भी पढ़ें- CISF के DG की सैलरी कितनी होती है? 8वें वेतन आयोग के बाद कितनी बढ़ेगी, जानिए पूरी डिटेल

कहां और कैसे देखें रिजल्ट?

बोर्ड द्वारा परीक्षा की कॉपियों की जांच समय पर पूरी कर ली गई है. अब परीक्षार्थी अपने परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद सभी अभ्यर्थी RBSE की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और reet2024.co.in पर जाकर अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए रोल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी.

अफवाहों से रहें सावधान

बोर्ड ने सभी परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे रिजल्ट से जुड़ी किसी भी तरह की अफवाहों या फर्जी खबरों पर ध्यान न दें. सिर्फ बोर्ड की वेबसाइट और आधिकारिक सूचना पर ही भरोसा करें. रीट रिजल्ट 2024 के जारी होने के साथ ही सफल अभ्यर्थियों के लिए शिक्षक भर्ती प्रक्रिया का रास्ता साफ हो जाएगा.

यह भी पढ़ें- Operation Sindoor: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बढ़ी फाइटर पायलट बनने की चाहत, जानें कैसे बनें भारतीय वायुसेना के योद्धा

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *