रील्स, म्यूजिक वीडियो और सपने… बेटी को दी आजादी, फिर क्यों कातिल बन गया उसका ही पिता दीपक?

रील्स, म्यूजिक वीडियो और सपने… बेटी को दी आजादी, फिर क्यों कातिल बन गया उसका ही पिता दीपक?


Tennis Player Radhika Yadav Murder Case: टेनिस कोर्ट्स से लेकर सोशल मीडिया की दुनिया तक अपनी पहचान बनाने वाली राधिका यादव की जिंदगी उस वक्त थम गई, जब उसके पिता ने टेनिस प्लेयर को मौत के घाट उतार दिया. कभी जिसने उसके सपनों को उड़ान दी, उसी ने उसकी उड़ान को हमेशा के लिए रोक दिया. 25 साल की राधिका गुरुवार को अपने घर के किचन में मां के जन्मदिन के लिए खाना बना रही थी. तभी उसके 49 वर्षीय पिता दीपक यादव ने उसे 4 गोलियां मार दीं. राधिका की मौके पर ही मौत हो गई. दीपक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसने अपराध कबूल भी कर लिया.

बेटी के करियर में किया था 2 करोड़ का निवेश
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, नाम जाहिर ना करने की शर्त पर सूत्रों ने बताया कि राधिका को दो साल पहले कंधे की चोट लगी थी, जिससे उसे टेनिस से ब्रेक लेना पड़ा. इसके बाद उसने टेनिस अकादमी खोलने की इच्छा जताई और उसके पिता दीपक ने बिना झिझक 2 करोड़ रुपये निवेश किए. यहां तक कि जब राधिका एक म्यूजिक वीडियो में काम करना चाहती थी, दीपक उसे शूटिंग पर खुद ले गया और पूरे 11 घंटे उसके साथ रहा. दीपक का दूसरा चेहरा भी उतना ही डरावना था. वह छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा हो जाता और पत्नी व बेटी दोनों पर शक करता था. यहां तक कि एक बार अपनी पत्नी को सिर्फ अपने भाई से बात करने पर डांट दिया था.

गांव वालों के तानों ने तोड़ा सब्र!
कुछ दिन पहले दीपक अपने गांव गया था, जहां कुछ लोगों ने उसे ताना दिया कि वह अपनी बेटी की हर बात मानता है. उसे ‘गिरा हुआ बाप’ तक कहा गया. यह बात दीपक को अंदर तक चुभ गई. वापस आकर उसने राधिका से अकादमी बंद करने को कहा, लेकिन उसने मना कर दिया. तभी से वह अंदर ही अंदर टूट रहा था, कभी आत्महत्या तो कभी बेटी की हत्या के विचारों में उलझा रहा.

राधिका को थी अपनी आजादी की तलाश
राधिका की वॉट्सऐप चैट्स से खुलासा हुआ कि वह परिवार की पाबंदियों से परेशान थी. उसने अपने कोच से कहा था, ‘यहां काफी बंदिशें हैं, लाइफ एंजॉय करना चाहती हूं.’ वह दुबई या ऑस्ट्रेलिया जाना चाहती थी और चीन को खाने की सीमित चीजों के चलते नकार दिया था.

सोशल मीडिया और म्यूजिक वीडियो बना कारण?
राधिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थी और रील्स बनाती थी. दो साल पहले उसका एक म्यूजिक वीडियो भी आया था. पुलिस सूत्रों का मानना है कि इसी वजह से दीपक को गांव वालों से ताने सुनने पड़े. राधिका एल्विश यादव के गांव की थी और उनसे प्रेरित होकर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनना चाहती थी.

पुलिस ने ऑनर किलिंग की आशंका नकारी
गुरुग्राम पुलिस ने ऑनर किलिंग की थ्योरी को खारिज किया है. पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि दीपक अपनी बेटी के अकादमी चलाने से नाराज़ था. उसका कहना था कि जब वह आर्थिक रूप से सक्षम है, तो राधिका को अकादमी चलाने की जरूरत ही क्या है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा
हत्या में इस्तेमाल की गई .32 बोर की लाइसेंसी रिवॉल्वर घटनास्थल से बरामद कर ली गई है. आरोपी को अदालत ने एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है. इंडिया टुडे के मुताबिक, सरकारी अस्पताल के सर्जन डॉ. दीपक माथुर ने बताया कि राधिका को चार गोलियां सीने में मारी गई थीं, जबकि FIR में कहा गया था कि गोली पीठ में लगी थी. सभी गोलियां निकालकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दी गई हैं.

राधिका, राधिका...! टेनिस खिलाड़ी के अंतिम संस्कार में चीख पड़ा भाई, पिता कर रहा गुमराह? बड़ी बातें

राधिका की मां ने क्या कहा?
राधिका की मां मंजू यादव ने पुलिस को कोई औपचारिक बयान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि उन्हें घटना की कोई जानकारी नहीं है क्योंकि वह बुखार के चलते अपने कमरे में आराम कर रही थीं. FIR राधिका के चाचा कुलदीप यादव ने दर्ज करवाई. उनके अनुसार, राधिका मां के जन्मदिन पर खाना बना रही थी, तभी दीपक ने पीछे से गोलियां चला दीं.

देश के लिए खेलने वाली बेटी का ऐसा अंत
राधिका यादव ने हरियाणा और देश का प्रतिनिधित्व करते हुए कई टेनिस टूर्नामेंट्स में पदक और सम्मान जीते थे. लेकिन दो साल पहले लगी चोट ने उसका करियर रोक दिया. इसके बाद उसने अकादमी खोलने और सोशल मीडिया की राह चुनी पर समाज की सोच और पिता के संकीर्ण नजरिए ने उसकी जिंदगी ही खत्म कर दी.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *