रूस ने यूक्रेन पर की ड्रोन हमलों की बौछार तो ट्रंप ने मदद का किया ऐलान, NATO को दिया ये आदेश

रूस ने यूक्रेन पर की ड्रोन हमलों की बौछार तो ट्रंप ने मदद का किया ऐलान, NATO को दिया ये आदेश


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन में रूस के हमलों में बढ़ोत्तरी के बाद मदद भेजने की घोषणा की है. ट्रंप ने कहा है कि यूक्रेन के शहरों में रूस के हमले काफी ज्यादा बढ़ गए हैं. ऐसे में वाशिंगटन नाटो के जरिए यूक्रेन को अतिरिक्त हथियार भेजने वाला है. अमेरिका की ओर से यूक्रेन भेजे जाने वाले हथियारों में पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम भी शामिल है.

एनबीसी न्यूज को दिए इंटरव्यू में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “हम नाटो को पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम भेजने वाले हैं. इसके बाद नाटो उसे आगे यूक्रेन तक पहुंचाएगा.” इसके अलावा, ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिका की ओर से यूक्रेन को भेजी जा रही अतिरिक्त हथियारों की मदद का पूरा भुगतान नाटो की ओर से किया जाएगा.

जेलेंस्की की मदद की गुहार पर ट्रंप ने उठाए कदम

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह कदम यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की मदद की गुहार लगाने के बाद उठाया है. दरअसल, रूस ने इस हफ्ते में अब तक यूक्रेन के कई शहरों में 728 ड्रोन्स के जरिए हमलों किए. रूस की ओर से किए गए इस रिकॉर्ड तोड़ ड्रोन्स की बौछार के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति ने एयर डिफेंस सिस्टम की मदद के लिए अपील की.

यूक्रेन के लिए जून महीना सबसे घातक

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने देश में मरने वालों की संख्या में हो रही बढ़ोत्तरी के बीच 10 पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम की मांग करते हुए उसे जीवन का असली रक्षक करार दिया. वहीं, संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, रूस के साथ तीन साल से अधिक समय से जारी युद्ध के बीच यूक्रेन के लिए जून महीने को सबसे घातक कहा है. इस जून महीने में यूक्रेन में 232 नागरिकों की मौत हुई और 1300 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

डोनाल्ड ट्रंप की रणनीति में आया बदलाव

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस साल जनवरी महीने में पदभार ग्रहण करते हुए यूक्रेन को भेजी जा रही सैन्य मदद को कम करने का आदेश दिया था, लेकिन उनके हाल में दिए बयान उनकी रणनीतिक बदलाव को भी स्पष्ट करती है.

अमेरिका ने पिछले हफ्ते पैट्रियट इंटरसेप्टर मिसाइलों और सटीक हमले करने वाले आर्टिलरी शेल्स सहित कई अन्य महत्वपूर्ण हथियारों के शिपमेंट को रोक दिया था. ट्रंप के इस कदम से कीव में चिंता काफी बढ़ गई थी, क्योंकि उसका एयर डिफेंस रिजर्व खतरनाक रूप से कम हो रहा था.

यह भी पढ़ेंः ईरान ने नोबेल पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी को दी जान से मारने की धमकी, जानें वजह



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *