रूस से जंग के बीच यूक्रेन में बड़ा फेरबदल, यूलिया स्विरिदेंको बनीं नई प्रधानमंत्री

रूस से जंग के बीच यूक्रेन में बड़ा फेरबदल, यूलिया स्विरिदेंको बनीं नई प्रधानमंत्री


Ukraine’s New Prime Minister: यूक्रेन की संसद ने गुरुवार को यूलिया स्विरिदेंको को देश की नई प्रधानमंत्री के रूप में पुष्टि कर दी है. यह फैसला राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की द्वारा शुरू की गई एक बड़ी सरकारीय फेरबदल का हिस्सा है.

पूर्व डिप्टी प्रधानमंत्री और ज़ेलेंस्की की करीबी
यूलिया स्विरिदेंको पहले यूक्रेन की डिप्टी प्रधानमंत्री और आर्थिक विकास मंत्री रह चुकी हैं. गर्मियों 2024 से ही उन्हें प्रधानमंत्री पद का संभावित उम्मीदवार माना जा रहा था. वे राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की और उनके ताकतवर सलाहकार एंड्री यरमक की लंबे समय से करीबी रही हैं. अब यरमक का प्रभाव और अधिक बढ़ने की उम्मीद है.

डेनिस श्मिहाल की जगह ली, अब बने नए रक्षा मंत्री
स्विरिदेंको ने डेनिस श्मिहाल की जगह ली है, जो अब तक यूक्रेन के सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले प्रधानमंत्री रहे हैं. अब श्मिहाल को देश का नया रक्षा मंत्री बनाया गया है. गुरुवार के दिन बाकी सरकार की घोषणा भी की जाएगी.

प्रधानमंत्री बनने के बाद दिया आत्मनिर्भरता का संदेश
प्रधानमंत्री बनने के बाद स्विरिदेंको ने सोशल मीडिया पर एक स्पष्ट संदेश दिया. उन्होंने लिखा, ‘हमारी सरकार आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ेगी- सैन्य, आर्थिक और सामाजिक रूप से. युद्ध हमें संकोच की इजाजत नहीं देता, हमें तेजी से काम करना होगा.’

अमेरिका-यूक्रेन खनिज समझौते की मुख्य सूत्रधार
स्विरिदेंको यूक्रेन-अमेरिका के बीच हुए खनिज समझौते की प्रमुख सूत्रधार रही हैं. यह समझौता एक विवादास्पद आर्थिक भागीदारी है, जिसके तहत अमेरिका को यूक्रेन के विशाल खनिज संसाधनों से लाभ कमाने का अधिकार मिलता है.

यूरोपीय संघ से बातचीत में अहम चेहरा
वह ब्रसेल्स के अधिकारियों के बीच भी एक जानी-पहचानी हस्ती हैं. उन्होंने अक्सर यूरोपीय संघ और अन्य यूरोपीय देशों के साथ वार्ताओं का नेतृत्व किया है.

यूरोपीय आयोग अध्यक्ष का समर्थन और शुभकामना
यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयन ने स्विरिदेंको को बधाई दी. उन्होंने लिखा, ‘हम आपके साथ पूरी तरह खड़े हैं, क्योंकि आप यूक्रेन के अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही हैं और अपने देश के पुनर्निर्माण तथा यूरोपीय संघ में शामिल होने के लिए काम कर रही हैं.’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *