रेलवे स्टेशन की छत गिरने से हुई थी 15 लोगों की मौत, इस देश के प्रधानमंत्री ने दे दिया इस्तीफा

रेलवे स्टेशन की छत गिरने से हुई थी 15 लोगों की मौत, इस देश के प्रधानमंत्री ने दे दिया इस्तीफा



<p><strong>Serbia PM Resigns :</strong> सर्बिया के लोकप्रिय प्रधानमंत्री मिलोस वुसेविक ने मंगलवार (28 जनवरी, 2025) को अपना इस्तीफा दे दिया है. प्रधानमंत्री ने यह कदम देश में बढ़ते राजनीतिक तनाव को कम करने और कई हफ्तों से चल रहे बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार विरोधी प्रदर्शनों के दबाव को शांत करने के लिए उठाया है. बता दें कि सर्बिया में ये प्रदर्शन एक रेलवे स्टेशन पर कंक्रीट की छत के गिरने से&nbsp; ही 15 लोगों की मौत के बाद शुरू हुए थे.</p>
<p>न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, नवंबर 2024 में सर्बिया के नोवी सैड शहर के एक रेलवे स्टेशन पर छत गिरने के दुर्घटना ने सर्बिया के लोकप्रिय राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वुचिच के बढ़ते तानाशाही सत्ता के खिलाफ व्यापक रूप से लोगों में असंतोष को जन्म दिया है.</p>
<p><strong>यूरोपीय संघ की सदस्यता मांग रहे है राष्ट्रपति</strong></p>
<p>वुचिच पर सर्बिया में लोकतांत्रिक आजादी को सीमित करने के आरोप लगाए गए हैं, जबकि वे औपचारिक रूप से यूरोपीय संघ की सदस्यता की मांग कर रहे हैं.</p>
<p>वुसेविक की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा, &ldquo;यह मेरा अनुरोध है कि सभी लोग अपनी भावनाओं को शांत करें और फिर से संवाद की ओर लौटें.&rdquo; वहीं, नोवी सैड के मेयर मिलान जुरिक ने भी मंगलवार (28 जनवरी) को अपना इस्तीफा दे दिया.</p>
<p><strong>जल्द हो सकते हैं संसदीय चुनाव</strong></p>
<p>सर्बिया के प्रधानमंत्री मिलोस वुसेविक का इस्तीफा देश के अंदर जल्द ही संसदीय चुनाव की परिस्थिति को जन्म दे सकता है.&nbsp;वहीं देश में विपक्षी दलों ने कहना है कि वह देश में इस वक्त एक अंतरिम सरकार पर जोर देंगे, जो स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की स्थिति बनाएगी. वहीं, राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वुचिच के लोकप्रिय दलों पर पिछले चुनावों के दौरान अनियमितताओं के आरोप लगे हैं.</p>
<p>यह भी पढ़ेंः<strong><a href="https://www.abplive.com/news/world/trudeau-will-remember-india-s-response-to-canada-s-allegation-that-india-is-interfering-in-canada-elections-2872708"> ‘हमारे देश के चुनाव में भारत कर रहा हस्तक्षेप’, कनाडा के आरोप पर भारत ने दिया ऐसा जवाब ट्रूडो को रहेगा याद</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *