<p style="text-align: justify;" data-pm-slice="1 1 []"><strong>ED Investigation: </strong>रोज वैली पोंजी घोटाले के पीड़ितों के लिए राहत की खबर आई है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) की संपत्ति निपटान समिति (Asset Disposal Committee – ADC) ने 3762 निवेशकों को 2.29 करोड़ रुपये की राशि वितरित की है. जस्टिस दिलीप के. सेठ (सेवानिवृत्त) की अध्यक्षता में समिति इस मामले में लगातार काम कर रही है ताकि ठगे गए निवेशकों को उनका पैसा वापस मिल सके. इस नई राशि के वितरण के साथ अब तक 32,319 पीड़ितों को कुल 21.98 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है.</p>
<p style="text-align: justify;">रोज वैली घोटाला भारत के सबसे बड़े पोंजी घोटालों में से एक है. ये एक चिटफंड योजना थी जिसमें निवेशकों को ज्यादा ब्याज और मुनाफे का लालच देकर उनसे भारी रकम जुटाई गई थी. शुरू में निवेशकों को कुछ रिटर्न दिया गया जिससे और ज्यादा लोगों ने इसमें पैसा लगाया, लेकिन बाद में कंपनी पैसे लौटाने में विफल रही और ये बड़ा घोटाला सामने आया.</p>
<p style="text-align: justify;" data-pm-slice="1 1 []"><strong>ED और CBI ने रोज वैली ग्रुप की संपत्तियां की जब्ती</strong></p>
<p style="text-align: justify;">2013 में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने रोज वैली ग्रुप की इलीगल फाइनेंशियल एक्टिविटी पर रोक लगा दी. इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने इस मामले की जांच शुरू की. जांच के दौरान पाया गया कि कंपनी ने करोड़ों रुपये इलीगल तरीके से निवेशकों से इकट्ठा किए थे. इसके बाद ED और CBI ने रोज वैली ग्रुप की कई संपत्तियां जब्त कर लीं.</p>
<p>प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रोज वैली पोंजी घोटाले में शामिल करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टीज को जब्त कर लिया है. इन प्रॉपर्टीज का सर्वे और मूल्यांकन किया गया है ताकि इनका जल्द से जल्द मोनेटाइजेशन (वित्तीय रूप से परिवर्तित करना) किया जा सके. एसेट डिस्पोजल कमेटी (ADC) ने इन्वेस्टर्स की लिस्ट तैयार की और उनके बैंक अकाउंट्स में डायरेक्ट पेमेंट शुरू कर दी है.</p>
<p style="text-align: justify;" data-pm-slice="1 1 []"><strong>नीलामी से 3762 पीड़ितों को लौटाए गए 2.29 करोड़ रुपये</strong></p>
<p style="text-align: justify;">प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रोज वैली ग्रुप की जब्त संपत्तियों को नीलाम करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इन संपत्तियों की बिक्री से मिलने वाली रकम को पीड़ित निवेशकों को लौटाया जा रहा है. इसी प्रक्रिया के तहत हाल ही में 3762 और पीड़ितों को 2.29 करोड़ रुपये लौटाए गए हैं. ED का कहना है कि आगे भी जब्त संपत्तियों को बेचकर निवेशकों को उनके पैसे लौटाने की प्रक्रिया जारी रहेगी.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/news/india/up-aaj-ka-mausam-22-february-weather-update-delhi-bihar-rajasthan-haryana-weather-forecast-rain-alert-imd-2889735">Weather Forecast: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बाद अब गर्मी के संकेत, दिल्ली-NCR में बदला मौसम, बूंदाबांदी से बढ़ी ठंडक, जानिए कहां कैसा रहेगा मौसम</a></strong></p>
Source link
रोज वैली घोटाले के पीड़ितों को राहत, 3762 निवेशकों को मिला भुगतान, ED की कार्रवाई तेज
