रोबॉट वाला कुत्ता करेगा IPL में नौकरी! दो टांगों पर खड़ा होकर करता है इंसानों जैसा बर्ताव

रोबॉट वाला कुत्ता करेगा IPL में नौकरी! दो टांगों पर खड़ा होकर करता है इंसानों जैसा बर्ताव


Robot Dog IPL Broadcast Team: इंडियन प्रीमियर लीग लगातार टेक्नोलॉजी में उन्नति कर रही है. अब IPL की ब्रॉडकास्ट टीम में एक नया सदस्य जुड़ गया है. आईपीएल के सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से यह जानकारी दी गई है कि अब एक रोबॉटिक कुत्ता भी ब्रॉडकास्ट टीम का हिस्सा होगा. सामने आए वीडियो में न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और अब अपनी कमेंट्री के लिए मशहूर डैनी मॉरिसन ने पुष्टि करके बताया कि यह रोबॉटिक डॉग अब आईपीएल की ब्रॉडकास्ट टीम के लिए मैच को रिकॉर्ड करेगा.

यह रोबॉटिक डॉग कई स्पेशल फीचरों से लैस है और ब्रॉडकास्टिंग के लिए कैमरा फिट किए गए हैं. इस रोबॉट को डैनी मॉरिसन की बात मानते हुए भी देखा गया. इस डॉग को खिलाड़ियों से हाथ मिलाते देखा गया और यहां तक कि दो टांगों पर खड़े होकर उसने रीस टॉप्ली को चौंका दिया. उसे अंपायर के अंदाज में टीवी रिव्यू जैसा इशारा करते देखा गया और हार्दिक पांड्या भी उसके साथ मस्ती करते दिखे.

दिल्ली-मुंबई के खिलाड़ी हैरान

IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस मैच से पूर्व दोनों टीम अभ्यास करती नजर आईं. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल को अचंभा हुआ और पूछ डाला, “क्या है ये?” दूसरी ओर मुंबई इंडियंस के गेंदबाज रीस टॉप्ली ने भी हैरान होते हुए पूछा, “यह किस किस्म का कुत्ता है.” वहीं जब उस रोबॉट ने हार्दिक पांड्या की बात मानी तो MI के कप्तान ने उसे ‘गुड बॉय’ कहकर पुकारा.

IPL में क्यों आया रोबॉट वाला कुत्ता?

यह रोबॉटिक डॉग अब IPL के मैचों के लाइव एक्शन को अलग-अलग एंगल से रिकॉर्ड करेगा. इस नई पहल का उद्देश्य यह है कि दर्शक एक नए एंगल से मैच का लुत्फ उठा सकें. इस सोशल मीडिया पोस्ट में फैंस से आग्रह किया गया है कि वो इस रोबॉटिक डॉग के लिए बेहतर से बेहतर नामों का सुझाव दें.

यह भी पढ़ें:

PCB की बेइज्जती, PSL में सिक्योरिटी गार्ड्स से भी कम दर्शक स्टेडियम पहुंचे; आंकड़े आए सामने





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *