लालू यादव से मिलने पहुंचे अखिलेश यादव, कहा- ‘अबकी बार बीजेपी बिहार से…’

लालू यादव से मिलने पहुंचे अखिलेश यादव, कहा- ‘अबकी बार बीजेपी बिहार से…’


बिहार में हो रहे वोटर अधिकार यात्रा में समाजवादी पार्टी प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी शामिल हुए. इसके बाद वे लालू यादव से मिलने पटना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब की बार बीजेपी बिहार से बाहर.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा,”मैं तेजस्वी यादव को बधाई देता हूं, बिहार के लोग अपना भविष्य बनाने के लिए मतदान करेंगे. तेजस्वी ने बिहार में नौकरी दी, तेजस्वी बिहार के लोगों को नौकरी देंगे. उन्होंने बीजेपी को लेकर कहा कि इस बार बिहार से बीजेपी का पलायन होगा, बीजेपी चुनाव आयोग के पीछे बैठ के चुनाव लड़ना चाहते है, लेकिन इधर देखने मिल रहा है की चुनाव आयोग जुगाड़ आयोग हो गया है.

‘तेजस्वी यादव से कौन होगा बेहतर चेहरा’

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि यूपी में वर्दी पहनाकर प्रशासन के लोगों से वोट डलवा लिया. यूपी में जनता ने जागरूक होकर मतदान किया. उन्होंने आगे कहा कि चुनाव आयोग सरकार और अधिकारी की तिगड़ी है, बिहार में तेजस्वी यादव से बेहतर चेहरा कौन होगा, मैं तेजस्वी यादव का हमेशा साथ दूंगा.

अखिलेश यादव ने बीजेपी को घेरते हुए कहा, ”SIR करके ये वोट की चोरी और डकैती करना चाहते थे. आप कल को सब अधिकार छीन लेंगे, PDA परिवार के लोगों को सड़क पर ले आएंगे ये भारतीय जनता पार्टी के लोग’

‘सरकार का पिछलग्गू है चुनाव आयोग

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी विश्व गुरु बनने जा रही थी, अमेरिका से कितना संबंध था, लेकिन जब से अमेरिका ने टैरिफ लगाया है तब से बीजेपी के मुंह पर टैरिफ़ लग चुका है. बीजेपी का काम करने का तरीका है की इन्हें डाइवर्ट कर दो. उन्होंने चुनाव आयोग को लेकर कहा कि सरकार का पिछलग्गू है.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *