लाल रंग के गुब्बारे तेजी से आए और… पाकिस्तान ने की जम्मू में हमले की नाकाम कोशिश

लाल रंग के गुब्बारे तेजी से आए और… पाकिस्तान ने की जम्मू में हमले की नाकाम कोशिश


Pakistan Missile Attack: 22 अप्रैल, 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान की नाक में दम कर रखा है. फिलहाल पाकिस्तान ने घाटी में अपनी नापाक हरकत को अंजाम देने की कोशिश की, जिसके जवाब में भारत ने भी रिएक्ट किया. इस घटना के कुछ चश्मीद भी सामने हैं, उन्होंने बताया कि दोनों जगहों से लाल रंग के गुब्बारे स्पीड से आ रहे हैं और फिर उसके बाद जोर से धमाका हो रहा है.  

एबीपी न्यूज के साथ बात करते हुए उन्होंने कहा, “हमें पता नहीं चल रहा है कि कहां से क्या हो रहा है. सरकार ने जो ब्लैक आउट के लिए बोला था हम लोग उस चीज को फॉलो कर रहे हैं लेकिन कुछ लोग हैं जो अभी भी लाइटें जला रहे हैं.”

इसके अलावा एक अन्य चश्मदीद ने कहा, “हमने भी कुछ लाइटें देखीं. यहां से वहां तो वहां से यहां.” इस दौरान जब पूछा गया को किस तरह की लाइटें आसमान में दिख रही हैं तो चश्मदीद ने कहा, “रेड-रेड लाइटें आ रही हैं. आसमान में आपस में टकरा रह हैं. कुछ लोग हैं जो अभी भी रूल फॉलो नहीं कर रहे हैं.”



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *