लेफ्टिनेंट कर्नल बनने पर नीरज चोपड़ा को मिलेगी कितनी सैलरी? जानिए टोटल नेटवर्थ

लेफ्टिनेंट कर्नल बनने पर नीरज चोपड़ा को मिलेगी कितनी सैलरी? जानिए टोटल नेटवर्थ


Neeraj Chopra Salary As Lieutenant Colonel: भारत के लिए ओलंपिक में स्वर्ण और रजत पदक जीत चुके नीरज चोपड़ा को टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल की पोस्ट दी गई है. नीरज चोपड़ा इससे पहले भारतीय सेना में नायब सूबेदार के पद पर थे. लेफ्टिनेंट कर्नल बनने के बाद नीर चोपड़ा का भारतीय सेना में प्रमोशन हुआ है. इसके साथ ही उनकी सैलरी में भी इजाफा हो गया है.

लेफ्टिनेंट कर्नल बनने के बाद मिलेगी कितनी सैलरी?

ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को लेफ्टिनेंट कर्नल के बाद भारतीय सेना की तरफ से बेहतर सैलरी मिलेगी. इंडियन डिफेंस एकेडमी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल को 1,21,200 रुपये से लेकर 2,12,400 रुपये के बीच सैलरी मिलती है. भारतीय सेना की सैलरी का ये स्ट्रक्चर 7वें वेतन आयोग पर आधारित है.

नीरज चोपड़ा की नेटवर्थ

नीरज चोपड़ा भाला फेंक में भारत के ही नहीं, बल्कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी में से एक हैं. एनडीटीवी स्पोर्ट्स के मुताबिक, नीरज चोपड़ा की लेफ्टिनेंट कर्नल बनने से पहले नेटवर्थ 37 करोड़ रुपये के करीब है. नीरज चोपड़ा की सालाना कमाई 4 करोड़ रुपये के करीब है. नीरज चोपड़ा अंतरराष्ट्रीय खेलों के साथ ही एंडोर्समेंट से भी खूब पैसा कमाते हैं. नीरज चोपड़ा ओलंपिक मेडल जीतने के बाद कई प्रोडक्ट के ब्रांड अंबेसडर भी बनाए गए हैं.

नीरज चोपड़ा ने जीते ओलंपिक मेडल

नीरज चोपड़ ने ओलंपिक में स्वर्ण पदक के साथ ही रजत पदक भी जीत चुके हैं. नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक 2021 में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था. वहीं पेरिस ओलंपिक 2024 में नीरज सिल्वर मेडल भी जीत चुके हैं. नीरज ने ओलंपिक में लगातार दो मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. नीरज चोपड़ा ने इसी साल 2025 में प्रोफेशनल टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर से शादी की है

यह भी पढ़ें

17 मई को बेंगलुरु में तेज बारिश की संभावना, RCB vs कोलकाता का मैच रद्द हुआ तो जानिए KKR का क्या होगा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *