लैपटॉप पर WhatsApp यूज़ करते हैं? ये सीक्रेट ट्रिक छुपा सकती है आपकी पर्सनल चैट्स, 90% लोगों को

लैपटॉप पर WhatsApp यूज़ करते हैं? ये सीक्रेट ट्रिक छुपा सकती है आपकी पर्सनल चैट्स, 90% लोगों को


Whatsapp: आज के डिजिटल युग में WhatsApp हमारी रोज़मर्रा की बातचीत का अहम हिस्सा बन चुका है, चाहे दोस्तों से बात करनी हो या परिवार से जुड़े रहना हो. लेकिन अगर आप ऑफिस या किसी प्रोफेशनल माहौल में लैपटॉप या डेस्कटॉप पर WhatsApp Web का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपकी निजी चैट्स किसी और की नजर में आ सकती हैं जिससे परेशानी हो सकती है. मोबाइल ऐप में WhatsApp ने पहले से ही कई प्राइवेसी फीचर्स दिए हैं जैसे कि चैट्स छिपाना, ऑनलाइन स्टेटस और डिस्प्ले पिक्चर को हाइड करना. लेकिन WhatsApp Web में अब तक ऐसा कोई बिल्ट-इन विकल्प नहीं है जो आपकी चैट्स को दूसरों से छिपा सके.

क्या है समाधान?

अगर आप Google Chrome ब्राउज़र पर WhatsApp Web का इस्तेमाल करते हैं, तो बिना किसी थर्ड-पार्टी ऐप के आप एक सिंपल Chrome एक्सटेंशन की मदद से अपनी चैट्स को दूसरों से बचा सकते हैं. यह तरीका खासतौर पर ऑफिस वर्कर्स के लिए बहुत फायदेमंद है, जहां आसपास बैठे लोग आपकी स्क्रीन पर नजर डाल सकते हैं.

कैसे डाउनलोड करें “Privacy Extension for WhatsApp Web”

सबसे पहले Chrome ब्राउज़र खोलें और Google में सर्च करें: Privacy Extension for WhatsApp Web

सर्च रिज़ल्ट्स में से सही लिंक चुनें, जिससे आप उस एक्सटेंशन के पेज पर पहुंचेंगे.

पेज के दाईं ओर दिए गए “Add to Chrome” बटन पर क्लिक करें. फिर “Add Extension” पर टैप करें.

अब यह एक्सटेंशन आपके ब्राउज़र में इंस्टॉल हो जाएगा.

कैसे करें इसका इस्तेमाल?

इंस्टॉल होने के बाद, Chrome के टॉप राइट में बने Extensions आइकन पर क्लिक करें.

यहां Privacy Extension for WhatsApp Web को चुनें.

अब एक लिस्ट खुलेगी, जिसमें आप अलग-अलग चीजें छिपाने के लिए टॉगल बटन ऑन कर सकते हैं.

उदाहरण के लिए अगर आप चाहते हैं कि आपकी प्रोफाइल फोटो न दिखे, तो उस विकल्प को ऑन करें. चाहें तो मैसेजेज, नाम, चैट्स, या QR कोड जैसी जानकारी को भी ब्लर कर सकते हैं.

एक बार सेटिंग्स सेव हो जाएं, तो अगली बार जब भी आप WhatsApp Web खोलेंगे, आपकी प्राइवेट जानकारी दूसरों की नजरों से धुंधली दिखाई देगी. इस तरह आपकी गोपनीयता बनी रहेगी बिना WhatsApp छोड़े.

यह भी पढ़ें:

चौंकाने वाला खुलासा! ये 10 ऐप्स बिना पूछे चुरा रहे हैं आपकी पर्सनल जानकारी, अभी करें डिलीट वरना पछताएंगे



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *