लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की पहले बॉलिंग, इंग्लैंड ने कराई घटक गेंदबाज की वापसी, बुमराह की वापसी

लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की पहले बॉलिंग, इंग्लैंड ने कराई घटक गेंदबाज की वापसी, बुमराह की वापसी


IND vs ENG 3rd Test Toss Update: तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. यह सीरीज में पहला मौका होगा जब इंग्लिश टीम पहले बैटिंग करने मैदान पर उतरेगी. सीरीज का यह तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स मैदान पर खेला जा रहा है, जिसके लिए भारत ने अपनी अंतिम-11 में सिर्फ एक बदलाव किया है. जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है, लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर होना पड़ा है. वहीं इंग्लैंड की टीम में खूंखार गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की वापसी हुई है.

पिछले दोनों टेस्ट मैचों में काफी महंगे साबित हुए प्रसिद्ध कृष्णा को टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा है. वहीं पिछले मैच में कुल 10 विकेट लेने वाले आकाशदीप ने अपनी जगह सुरक्षित रखी है. वहीं इंग्लैंड टीम में जोफ्रा आर्चर की वापसी हुई है, जो निरंतर चोटों से जूझते रहे हैं. बताते चलें कि आर्चर 4 साल के बाद कोई टेस्ट मैच खेल रहे होंगे. उन्होंने आखिरी टेस्ट भी भारत के खिलाफ ही खेला था, जब नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेले गए मैच में भारत ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी.

टॉस के समय भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि वो आज सुबह तक तय नहीं कर पा रहे थे कि टॉस जीतने की स्थिति में उन्हें क्या करना चाहिए. गिल ने कहा कि वो गेंदबाजी ही चुनते, अब टॉस हारने पर भी उन्हें पहले बॉलिंग ही मिली है. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के गेंदबाज आत्मविश्वास से भरे हैं.

भारत की प्लेइंग XI: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड की प्लेइंग XI: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर

यह भी पढ़ें:

क्रिकेटर यश दयाल ने यौन उत्पीड़न मामले में हाईकोर्ट का रुख किया, एफआईआर रद्द करने की लगाई गुहार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *