लॉर्ड्स में क्या तीसरे टेस्ट के पहले ही दिन बारिश बिगाड़ेगी खेल, जान लीजिए मौसम का हाल

लॉर्ड्स में क्या तीसरे टेस्ट के पहले ही दिन बारिश बिगाड़ेगी खेल, जान लीजिए मौसम का हाल


IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई यानी आज से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में शुरू होने जा रहा है. ‘क्रिकेट का मक्का’ कहे जाने वाले इस ऐतिहासिक मैदान पर दोनों टीमें अब सीरीज में बढ़त लेने के इरादे से आमनें-सामनें उतरेंगी. इस सीरीज का पहला टेस्ट इंग्लैंड ने जीता था, जबकि बर्मिंघम में खेले गए दूसरे मुकाबले में भारत ने 336 रन से धमाकेदार जीत हासिल की थी. ऐसे में तीसरे मुकाबले का रोमांच दोगुना हो गया है, लेकिन इस सबके बीच एक सवाल उठ रहा है की कहीं बारिश टेस्ट का मजा न बिगाड़ दे?

कैसा रहेगा लॉर्ड्स का मौसम?

फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान बारिश की कोई खास संभावना नहीं है.मैच के पांच दिनों तक मौसम गर्म और सूखा बना रह सकता है. तापमान दिन के समय 28 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है और रात को यह 16 डिग्री तक गिर सकता है. हवा की रफ्तार 10 किमी प्रति घंटा तक रहने की उम्मीद है, जबकि नमी 84 प्रतिशत के आसपास हो सकती है. कुल मिलाकर मौसम क्रिकेट खेलने के लिए एकदम अनुकूल है और पहले दिन बारिश का कोई बड़ा खतरा नहीं दिख रहा है.

पिच का मिजाज क्या कहता है?

लॉर्ड्स की पिच की जो शुरुआती तस्वीरें सामने आई थीं, उनमें हरी घास साफ नजर आ रही थी. क्यूरेटर ने इस बार पिच पर न अतिरिक्त पानी डाला है.तस्वीरों में पिच पर थोड़ी घास भी दिख रही है, जो इस बात का संकेत है कि तेज गेंदबाजों को पहले दो दिन पिच से अच्छी मदद मिलने वाली है. हालांकि इंग्लैंड की बैजबॉल रणनीति को देखते हुए यह तय नहीं किया जा सकता है कि मैच धीमी गति से चलेगा. यहां भी आक्रामक खेल देखने को मिल सकता है.

भारत की संभावित प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर, उपकप्तान), रविंद्र जडेजा, नीतीश कुमारो रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह

इंग्लैंड की प्लेइंग 11

जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर

इंग्लैंड ने तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को इस मैच में मौका दिया है, जो काफी समय बाद टीम में लौटे हैं. साथ ही जेमी स्मिथ विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *