लॉस एंजिलिस की विनाशकारी आग से पैलिसेड्स तबाह! 10 की मौत, भारतीय-अमेरिकी ने सुनाई डरावनी कहानी

लॉस एंजिलिस की विनाशकारी आग से पैलिसेड्स तबाह! 10 की मौत, भारतीय-अमेरिकी ने सुनाई डरावनी कहानी


California Wildfire: लॉस एंजिलिस से लगभग 32 किलोमीटर दूर स्थित पैलिसेड्स इलाका इस सप्ताह की शुरुआत में लगी भयंकर आग से तबाह हो गया है. आग की वजह से कई जानी-मानी हस्तियों के घर जलकर राख हो गए और अरबों डॉलर की संपत्ति को भारी नुकसान हुआ. पेरिस हिल्टन और बिली क्रिस्टल जैसी हॉलीवुड हस्तियों के घर इसी इलाके में स्थित हैं. यह आग इतनी विनाशकारी थी कि पूरे क्षेत्र में बस कुछ ही घर बच पाए.

पैलिसेड्स में रहने वाली भारतीय-अमेरिकी मोइरा शौरी ने ‘पीटीआई’ से बातचीत में कहा ‘‘यह भयानक तबाही है. इलाके के अधिकांश घर जलकर राख हो गए हैं और कुछ छोटे इलाकों में ही कुछ घर बच पाए हैं.’’ शौरी ने अपनी स्थिति को बेहद कठिन बताया और कहा कि उन्हें और उनके परिवार को दो दिन पहले अपना घर छोड़ना पड़ा. वे इस समय लॉस एंजिलिस के एक होटल में शरण लिए हुए हैं.

भारतीय मूल के परिवारों को भारी नुकसान

आग के दौरान हवा के साथ उड़ रही चिंगारियां आसमान में सैंकड़ों मीटर ऊपर तक पहुंच रही थीं. शौरी ने कहा कि आग को बुझाने की कोशिश करना ‘‘तूफान को रोकने की कोशिश करने जैसा’’ था. उन्होंने ये भी बताया कि आमतौर पर ऐसी आग पर काबू पाने के लिए विमानों का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इस बार ऐसा कोई विमान तैनात नहीं किया गया. अग्निशमन अधिकारियों के प्रयासों के बावजूद स्थिति काबू से बाहर होती दिखी.

इस आग की चपेट में कई भारतीय मूल के परिवार भी आए हैं. इन परिवारों ने अपनी संपत्ति और घर खो दिए हैं. एक भारतीय मूल के निवासी ने कहा ‘‘इतना अच्छा हुआ कि समय पर लोग अपने घरों से निकल गए जिससे कारण जनहानि कम हुई. हालांकि इन परिवारों को उबरने में तीन से पांच साल का समय लग सकता है.’’ इस आग से प्रभावित क्षेत्र में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है और कम से कम 10,000 मकान और इमारतें जलकर राख हो चुकी हैं.

राष्ट्रपति जो बाइडन ने क्या कहा? 

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस भयावह स्थिति को देखते हुए अपनी इटली और वेटिकन सिटी की यात्रा रद्द कर दी. उन्होंने कहा कि कैलिफोर्निया में आग की तबाही ‘‘बेहद भयावह’’ है. बाइडन ने ये भी आश्वासन दिया कि अमेरिकी सरकार पीड़ितों की मदद के लिए हर संभव कदम उठा रही है.

ये भी पढ़ें: दुर्घटना के शुरुआती घंटे में इलाज न मिलने से लोगों की मौत पर सुप्रीम कोर्ट गंभीर, केंद्र से 2 महीने में कैशलेस इलाज की नीति बनाने को कहा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *