लॉस एंजिल्स की भीषण आग से कौन बचेगा? घर बचाने के लिए पानी की तरह बहा पैसा तो छिड़ी बहस

लॉस एंजिल्स की भीषण आग से कौन बचेगा? घर बचाने के लिए पानी की तरह बहा पैसा तो छिड़ी बहस


USA Wildfire: अमेरिका के कैलिफोर्निया के जंगलों में फैली आग तबाही मचाए हुए है. कई जगहों पर फैली आग ने पॉश इलाकों को तहस-नहस कर दिया है. इस बीच कुछ लोग अपने घरों को बचाने के लिए कोई भी कीमत देने को तैयार हैं, जिसको लेकर अलग बहस छिड़ी हुई है. ये लोग घरों को बचाने के लिए प्राइवेट दमकल उपायों की ओर रुख कर रहे हैं.

न्यूज पोर्टल सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, इस विवाद ने तब तूल और पकड़ लिया जब लॉस एंजिल्स के रियल एस्टेट एग्जीक्यूटिव कीथ वासरमैन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की कि वो अपने पैसिफिक पैलिसेड्स घर की सुरक्षा के लिए निजी अग्निशामकों को कोई भी कीमत दे सकते हैं. हालांकि ये पोस्ट अब हटा दी गई है.

सोशल मीडिया पर भी छिड़ी बहस

इस पोस्ट पर यूजर्स ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है. आलोचकों ने तर्क दिया कि अमीर लोगों को अपनी संपत्ति की सुरक्षा का फायदा नहीं मिलना चाहिए. एक टिकटॉक यूजर ने कमेंट किया, “जिसका घर बच जाता है, उसे पैसों पर निर्भर नहीं होना चाहिए.” दमकल विभाग की मांग बेतहाशा बढ़ गई है और जो लोग समृद्ध हैं वो प्राइवेट तौर पर दमकल विभाग का इस्तेमाल कर रहे हैं.

एलाइड डिजास्टर डिफेंस जैसी कंपनियां आग को रोकने के लिए संपत्तियों पर एंटी फायर जैल का छिड़काव करती हैं. एलाइड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष टिम बाउर ने कहा कि पैसिफिक पैलिसेड्स में चल रही आग ने मांग बढ़ा दी है. सर्विस के लिए 200 से ज्यादा लोग वेटिंग लिस्ट में हैं.

आग बुझाने की सर्विस की कीमतों में बढ़ोतरी

सामान्य तौर पर आग बुझाने की सर्विस के लिए लागत आम तौर पर लगभग 1 हजार डॉलर होती है,  लेकिन मौजूदा समय में जंगल की आग के संकट के दौरान कीमतें 5 हजार डॉलर तक बढ़ गई हैं. एक घर के मालिक ने कथित तौर पर बाउर की लिस्ट में टॉप पर आने के लिए एक लाख डॉलर की पेशकश कर दी.

ये भी पढ़ें: कैलिफोर्निया में धधक रही भयानक आग से अमेरिका झेल रहा इतिहास का सबसे बड़ा नुकसान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *