RCB Victory Parade Stampede: आईपीएल सीजन 18 की चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम ट्रॉफी लेकर बुधवार, 4 जून को अपने होम ग्राउंड पहुंची. इससे पहले टीम की बस में सबसे आगे विराट कोहली ट्रॉफी लिए हुए बैठे थे, उन्हें देखने के लिए फैंस का हुजूम उमड़ा था. अनुष्का शर्मा ने इससे संबंधित कई वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किए, जहां सड़कों पर बड़ी संख्या में फैंस दिख रहे थे.
कप्तान रजत पाटीदार समेत पूरी टीम का स्वागत करने के लिए प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार एयरपोर्ट पहुंचे थे. इसके बाद शाम को पूरी टीम एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंची, जहां जीत का जश्न मनाया जाना था. शाम को 6 बजे के करीब ये खबर मीडिया में आ गई थी कि स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई है. इसमें कई लोगों की जान भी चली गई. हालांकि विराट कोहली और अन्य प्लेयर्स अंदर जश्न मनाते रहे, शायद उन्हें इसके बारे में पता नहीं हो लेकिन क्या मैनेजमेंट को भी इसके बारे में तब पता नहीं चला? सोशल मीडिया पर आरसीबी की आलोचना हो रही है.
एक यूजर ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा, “1 परेड, 0 दिमाग, और अब 7 अंतिम संस्कार. किस तरह के बेवकूफ बिना बैरिकेड्स, बिना रणनीति के सामूहिक उत्सव की योजना बनाते हैं? ऐसा नहीं है कि सेलिब्रेशन को गलत मनाया गया, बल्कि यह एक ऐसा प्रशासन है जो दिमाग से मर चुका है”
1 parade, 0 brains, & now 7 funerals. What kind of idiots plans a mass celebration without barricades, without strategy?
This isn’t a celebration gone wrong, this is an administration that went brain-dead🤬#chinnaswamystadium #stampede #RCB
— Mastikhor 🤪 (@ventingout247) June 4, 2025
17 people have been killed in stampede, Meanwhile Virat Kohli and his team 🤡#Chinnaswamystadium pic.twitter.com/WR5qVSoXRb
— Voice of Hindus (@Warlock_Shubh) June 4, 2025
एक अन्य यूजर ने जश्न के दौरान की विराट कोहली और अन्य प्लेयर्स की फोटो शेयर करते हुए लिखा, “लोग भगदड़ में मारे गए, और इस दौरान कोहली और उनकी टीम.” कई लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं कि आखिर स्टेडियम के बाहर भगदड़ मची, लोग मरे लेकिन अंदर जश्न जारी क्यों रहा.
हो सकता है कि प्लेयर्स को इसकी कोई सूचना ना हो लेकिन मुश्किल लगता है कि प्रशासन को भी इसकी खबर नहीं चली. आरसीबी ने स्टेटमेंट जारी कर कहा कि उन्हें भी मीडिया रिपोर्ट्स से इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की जानकारी मिली.
आरसीबी टीम का आधिकारिक बयान
आरसीबी ने बेंगलुरु में मची भगदड़ के बाद एक स्टेटमेंट जारी किया, उन्होंने लिखा, “हम मीडिया रिपोर्ट्स के ज़रिए सामने आई दुर्भाग्यपूर्ण घटना से बेहद दुखी हैं. सभी की सुरक्षा और सेहत हमारे लिए सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण है. आरसीबी जानमाल के नुकसान पर शोक व्यक्त करती है और प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती है. स्थिति से अवगत होने के तुरंत बाद, हमने अपने कार्यक्रम में संशोधन किया और स्थानीय प्रशासन के मार्गदर्शन और सलाह का पालन किया. हम अपने सभी समर्थकों से आग्रह करते हैं कि कृपया सुरक्षित रहें.”