पश्चिम बंगाल में वक्फ संशोधन कानून को लेकर लगातार बवाल जारी है. मुर्शिदाबाद में बुधवार (9 अप्रैल 2025) को एक बार फिर पुलिस पत्थरबाजी हुई है. प्रदर्शनकारियों ने नेशनल हाईवे को जाम कर दिया, जिससे यातायात बाधित हो गई. जब पुलिस स्थिति को संभालने के लिए मौके पर पहुंची, तो भीड़ ने उन पर पथराव करना शुरू कर दिया. जंगीपुर के पुलिस अधीक्षक आनंद रे ने बताया कि घटना के सिलसिले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है.