PM Modi at abp network: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एबीपी नेटवर्क की India@2047 समिट में वक्फ कानून से लेकर पाकिस्तान को पानी दिए जाने तक हर विषय पर अपनी बात रखी. पीएम मोदी ने कहा कि बदलते हुए भारत का सपना है 2047 तक विकसित भारत. पीएम मोदी ने abp समिट में भारत-ब्रिटेन ट्रेड डील के बारे में भी जानकारी दी.
पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारे देश में दशकों तक एक विपरीत धारा बही. देश ने इसका बहुत नुकसान उठाया. एक दौर था कि कोई भी बड़ा फैसला लेने से पहले ये सोचा जाता था कि दुनिया क्या सोचेगी. कुर्सी बचेगी या नहीं. कहीं वोटबैंक छिटकेगा तो नहीं. भांति भांति के स्वार्थों के कारण बड़े फैसले, बड़े बदलाव टलते ही जा रहे थे. कोई भी देश आगे नहीं बढ़ता है. देश आगे तब आगे बढ़ता है जब राष्ट्र प्रथम. बीते एक दशक में भारत इसी नीति को लेकर चल रहा है.’
2014 से पहले बैंक बर्बाद होने की कगार पर थे: मोदी
पीएम मोदी ने बैंकिंग को लेकर कहा, ‘बैंकिंग सेक्टर जो देश की रीढ़ होती है. पहले ऐसी कोई समिट नहीं होती थी, जब इसपर बात होती हो. 2014 से पहले बैंक पूरी तरह बर्बाद होने की कगार पर थे. आज भारत का बैंकिंग दुनिया के सबसे मजबूत बैंकों में से एक हैं. हमारे बैंक रिकॉर्ड प्रॉफिट में हैं. डिपॉजिटर्स को इसका फायदा मिल रहा है. ये इसलिए हुआ क्योंकि हमारी सरकार ने बैंकिंग सेक्टर में लगातार रिफॉर्म किए.’
हमारे डिफेंस प्रोडक्ट 100 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट हो रहे: पीएम मोदी
2047 के विकसित भारत के लक्ष्य के साथ एक और अभियान की पार्टनरशिप है. वो अभियान है- आत्मनिर्भर भारत. हमें बताया जाता था कि भारत मेकर नहीं सिर्फ एक मार्केट है, लेकिन अब ये टैग हट रहा है. आज भारत दुनिया का एक बड़ा मैन्युफेक्चर बन रहा है. भारत के डिफेंस प्रोडक्टर 100 से ज्यादा एक्सपोर्ट हो रहे हैं. देश के पास INS विक्रांत, INS सूरत जैसे अनेक युद्धपोत हैं. इन्हें भारत ने अपने सामर्थ्य से बनाया है. आज भारत अनेक सेक्टर में ऐसे काम कर रहा है, जो पहले कभी हमारी ताकत नहीं रहे हैं.