‘वक्फ बिल जिस दिन संसद में पास होगा…’, चंद्रबाबू-नीतीश के समर्थन के बाद जीतनराम मांझी ने भरी

‘वक्फ बिल जिस दिन संसद में पास होगा…’, चंद्रबाबू-नीतीश के समर्थन के बाद जीतनराम मांझी ने भरी


Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर विपक्षी दलों के विरोध के बीच केंद्र सरकार की स्थिति मजबूत होती जा रही है. एनडीए के दो बड़े दल जेडीयू और टीडीपी ने वक्फ बिल पर केंद्र को समर्थन देने की बात कही है. इस बीच केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने एक्स पर पोस्ट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा है. विपक्ष पर निशाना साधते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल 2025 कई राजनैतिक दलों के सपनों को चकनाचूर कर देगा.

‘मुसलमान कहेगें कि मोदी है तो मुमकिन है’

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, “जो दल अभी तक वक्फ बिल को लेकर मुसलमानों को भड़काने का काम कर रहे थे, उन्हें हमारी सरकार करारा जवाब देने जा रही है. वक्फ संशोधन बिल जिस दिन पास होगा, उस दिन देश के हर मुसलमान कहेगें कि मोदी है तो सबकुछ मुमकिन है. धन्यवाद पीएम मोदी देश का हर तबका आपके साथ है.”

टीडीपी-जेडीयू ने किया केंद्र का समर्थन

वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर विपक्षी दलों के बीच असहमति बनी हुई है, लेकिन टीडीपी के बाद जेडीयू के समर्थन से सरकार को इसे पारित कराने में महत्वपूर्ण बढ़त मिलेगी. इंडिया गठबधन ने मंगलवार (1 अप्रैल 2025) को एकजुटता दिखाते हुए संसद में वक्फ (संशोधन) विधेयक का विरोध करने के लिए संयुक्त रणनीति पर चर्चा की.

वक्फ बिल को लेकर इंडिया गठबंधन की बैठक

इस बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और केसी वेणुगोपाल, समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव, एनसीपी नेता सुप्रिया सुले, तृणमूल कांग्रेस के कल्याण बनर्जी और आम आदमी पार्टी के संजय सिंह शामिल हुए. कांग्रेस व्हिप जारी कर अगले तीन दिनों के तक अपने सभी सांसदों को सदन में उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें : ‘संसद में 2 अप्रैल को मौजूद रहें सभी MP’, वक्फ बिल को लेकर BJP ने जारी किया व्हिप; कांग्रेस ने बुलाई विपक्ष की बैठक





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *