अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि वे डी.सी. मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग को प्रत्यक्ष संघीय नियंत्रण में लाने के लिए डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया होम रूल एक्ट लागू कर रहे हैं, जो एक विवादास्पद कदम है. ट्रंप ने कहा कि कानून, व्यवस्था और सार्वजनिक सुरक्षा को दोबारा बहाल करने के लिए नेशनल गार्ड के सैनिकों को वाशिंगटन में तैनात किया जाएगा.
उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि उन्हें बिना किसी प्रतिबंध के इसकी अनुमति दी जाएगी. व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रम्प ने कहा, ‘मैं वाशिंगटन डी.सी. में कानून व्यवस्था और सुरक्षा को दोबारा बहाल करने के लिए ये कदम उठा रहा हूं.
हिंसक गिरोहों और खूनी अपराधियों से मुक्ति
उन्होंने कहा कि हमारी राजधानी हिंसक गिरोहों और खूनी अपराधियों के कब्जे में है. पाम बॉन्डी शहर के पुलिस बलों के संघीय अधिग्रहण की देखरेख करेंगी. इस दौरान ट्रंप के साथ रक्षा सचिव पीट हेगसेथ और अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी सहित कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे.
ट्रंप ने कहा कि यह संयुक्त प्रयास हिंसक अपराध को खत्म करने के लिए किया गया है. आप अपने अपार्टमेंट या घर से बाहर निकलना चाहते हैं, जहां आप रहते हैं, वहां सुरक्षित महसूस करना चाहते हैं, लेकिन अभी आपके पास वो सुरक्षा नहीं है. प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले, ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘देश की राजधानी आज आजाद हो जाएगी. निर्दोष लोगों की बेरहमी से हत्या या उन्हें चोट पहुंचाने के दिनों को समाप्त करेंगे.’
नेशनल गार्ड यूनिट कैसे करता है काम?
नेशनल गार्ड यूनिट से लॉजिस्टिक, परिवहन और अन्य कार्यों में सहायता की उम्मीद की जाती है, जिसका मकसद गिरफ्तारियां करने के लिए अधिक स्थानीय पुलिस बल को मुक्त करना है. ट्रंप की ओर से इस साल की शुरुआत में लॉस एंजेलिस में संघीय अधिकारियों की छापेमारी में सहायता के लिए नेशनल गार्ड की तैनाती के समान है. यह कदम कैलिफोर्निया के डेमोक्रेट गवर्नर गेविन न्यूसम की इच्छा पर उठाया गया था, जिसके कारण कई दिनों तक विरोध प्रदर्शन हुए.
ये भी पढ़ें:- ‘वोट चोरी’ के दावे पर कांग्रेस की आलोचना पड़ी भारी, कर्नाटक के मंत्री राजन्ना को देना पड़ा इस्तीफा